January 12, 2026

सनातन वैष्णव परंपरा में तंत्र-मंत्र, टोना टोटका का कोई स्थान नहीं : सौरभ निर्वाणी

NIRWANI

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में तंत्र-मंत्र के बहकावे में हुई तीन हत्याओं ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। धर्म स्तंभ काउंसिल ने घटना की कड़ी निंदा की है। संस्था के सदस्यों ने कहा कि यह अंधविश्वास, तांत्रिक कुप्रथाओं और लालच पर आधारित अपराध की भयावह मिसाल है।

काउंसिल के सभापति डॉ. सौरभ निर्वाणी ने इसे समाज के लिए चेतावनी बताते हुए कहा कि सनातन वैष्णव परंपरा में तंत्र-मंत्र, टोना-टोटका का कोई स्थान नहीं, भक्ति ही एकमात्र मार्ग है।

धन-वर्षा, गुप्त शक्तियों और चमत्कार के नाम पर लोगों को भ्रमित करना अधर्म और पूरी तरह गैर-वैज्ञानिक है। सरकार द्वारा छपे नोट किसी तांत्रिक कर्म से नहीं बरस सकते, यह सामान्य समझ की बात है। कहा कि काउंसिल ने पूरे प्रदेश में तांत्रिक कुप्रथाओं के खिलाफ जागरण अभियान चलाने की घोषणा की है और प्रशासन से आरोपी को कठोरतम दंड देने की मांग की है। राम जानकी मंदिर निर्वाणी अखाड़ा के महंत सुरेंद्र दास ने कहा कि अहिंसा परमो धर्म, सनातन धर्म हिंसा और काले जादू को कभी समर्थन नहीं देता। । काउंसिल की ओर से डॉ. रविन्द्र द्विवेदी ने मांग की कि तांत्रिक झांसे देने वालों पर सख्त निगरानी और गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि तंत्र नहीं, चरित्र ही सनातन का मार्ग है। अंधविश्वास नहीं, भक्ति व सत्य ही जीवन सुधारते हैं।

तथाकथित बाबा से सावधान रहें: उन्होंने कहा कि जनता किसी भी तांत्रिक या चमत्कार दिखाने वाले तथाकथित बाबा से सावधान रहे और तुरंत पुलिस को सूचना दे। काउंसिल ने बताया कि आगामी दिनों में मंदिरों में जागरूकता कार्यक्रम, महिलाओं व युवाओं के लिए सुरक्षा-संवेदना सभाएं और सोशल मीडिया अभियान चलाया जाएगा

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!