CG : कभी सड़क किनारे थी दुकान, आज शहर का बड़ा कारोबारी, कौन है दीपक टंडन जिसने DSP कल्पना वर्मा पर लगाया है आरोप
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पदस्थ डीएसपी कल्पना वर्मा पर लव ट्रैप का आरोप लगाने वाले दीपक टंडन इन दिनों सुर्खियों में हैं। दीपक टंडन के खिलाफ हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। शुक्रवार को दीपक टंडन को एक मामले में कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। दीपक टंडन कभी कोरबा जिले में एक दुकान चलाता था और आज रायपुर का बड़ा होटल कारोबारी है। दीपक अब कोरबा बहुत कम जाता है। परिवार के लोगों से भी दीपक का ज्यादा संपर्क नहीं है।
कौन है दीपक टंडन
कारोबारी दीपक टंडन का जन्म कोरबा में हुआ है उसका बचपन भी वहीं बीता है। वह कोरबा की पुरानी बस्ती आदिल चौक के पास रहता था। शुरुआती पढ़ाई भी कोरबा जिले में हुई। दीपक टंडन ने कोरबा के नया बस स्टैंड के पास सड़क किनारे फोटो फ्रेमिंग की दुकान खोली थी। यहां वह अपने भाइयों के साथ काम करता था। दीपक टंडन की यह दुकान आज भी है। यह दुकान अब उसके भाई चलाते हैं।
कोरबा में थी दुकान
कोरबा में वह फोटो फ्रेमिंग का काम करता था और इसके साथ ही समाजिक कार्यों में भी आगे रहता था। वह सतनामी समाज का कोषाध्यक्ष भी था। दीपक की शादी 2011 में कोरबा में ही हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद उसके और पत्नी के रिश्तों में दरार आ गई थी। उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इस घटना के बाद दीपक ने कोरबा छोड़ दिया और वह रायपुर आ गया। इसके बाद से वह कोरबा बहुत कम जाता है।
रायपुर में दीपक टंडन ने होटल के कारोबार में हाथ आजमाया। आज उसकी गिनती एक बड़े होटल मालिक के रूप में होती है। रायपुर में ही उसने दूसरी शादी की। उसके दो बच्चे भी हैं। दीपक टंडन ने डीएसपी कल्पना वर्मा पर आरोप लगाया है। उसके आरोपों की जांच हो रही है।
क्या है आरोप
दीपक टंडन ने दंतेवाड़ा में पदस्थ डीएसपी कल्पना वर्मा पर आरोप लगाया है कि डीएसपी ने उसे लव ट्रैप में फंसाया और उससे लाखों रुपये कैश और गहने ले लिए। दीपक ने डीएसपी कल्पना वर्मा के साथ के वीडियो और सोशल मीडिया चैट को भी वायरल किया है। हालांकि इस पूरे मामले में डीएसपी कल्पना वर्मा ने सफाई देते हुए कहा था कि चैट पूरी तरह से फर्जी है और मैं दीपक के खिलाफ मानहानि का केस करूंगी।
