May 5, 2024

कांकेर में गृहमंत्री अमित शाह ने किया बड़ा वादा, बोले- ‘छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को जड़ से खत्म करेंगे’

कांकेर। Amit Shah In Kanker: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी पूरे देश में इस समय युद्ध स्तर पर अपना प्रचार कर रही है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए भी बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव की सरगर्मियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के कांकेर पहुंच गए हैं. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग के लिए वोट मांगे.

अपने भाषण की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं प्रभु राम के ननिहाल आया हूं. हमने 17 अप्रैल, 2024 को हम सबने अपने जीवन का अनुपम दृश्य देखा. 500 वर्षों से टेंट में बैठे रामलला ने अपना जन्मदिन भव्य मंदिर में मनाया, जहां उनका सूर्यतिलक किया गया. इस राम मंदिर के लिए कई लोग शहीद हो गए, लेकिन कांग्रेस पार्टी रामलला के जन्म स्थल के मामले को लटकाती रही.

पीएम मोदी की तरीफ
वहीं अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी ने बीते 10 वर्षों में बहुत बड़ा परिवर्तन किया है. मोदी जी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड भी है और आने वाले 25 वर्षों का एजेंडा भी है. कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने देश में शासन किया, लेकिन कांग्रेन ने छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया? प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 60 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया है. अब आगे के लिए मोदी जी की गारंटी है कि 70 वर्ष से अधिक के आयु वाले बुजुर्गों को भी आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया जाएगा.

भूपेश बघेल से पूछा सवाल
अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं. 10 साल में 77 हजार करोड़ रुपये कांग्रेस ने भेजे, भाजपा ने 4 लाख करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ के लिए भेजे, गरीबों के उत्थानों के लिए भेजे. इन रुपयों का क्या हुआ?

error: Content is protected !!
Exit mobile version