May 18, 2024

IPL 2024 : छत्तीसगढ़ पुलिस की IPL सट्टे पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पुणे से 26 सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर। IPL 2024 News: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2024) यानी आईपीएल (IPL) का खुमार सभी पर छा चुका है, हर ओर आईपीएल की धूम देखने को मिल रही है. वहीं क्रिकेट मैचाें पर सट्‌टा (Cricket Betting) लगाने वाले भी खूब सक्रिय हैं. इस छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आयी है, छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) की ओर से आईपीएल सट्टे (IPL Betting) पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने पुणे (Pune) से 26 सटोरिये गिरफ्तार किए हैं. ये सभी आरोपी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं.

ये सब हुआ जब्त
सटोरिये पुणे में बैठकर रेड्डी 67, महादेव पैनल 149 एवं लेजर 10 आई.डी. पैनल से आईपीएल क्रिकेट मैच (IPL Match) में सट्टेबाज़ी कर रहे थे. इनके द्वारा 35 से 50 लाख रुपये में एक एक आईडी ली गई थी. इस मामले में 26 सटोरियों के साथ अब तक कुल 34 सटोरिये गिरफ्तार किए गए हैं.

सटोरियों के कब्जे से 11 लैपटॉप (Laptop) 11, 98 मोबाईल फोन (Mobile Phone), एक कैल्कुलेटर, 2 वाईफाई (Wi-Fi) , 3 रजिस्टर, 30 पास बुक (Paas Book), 9 चेक बुक, 81 एटीएम (ATM) तथा 50 सिम कार्ड (Sim Card) जब्त किया गया है.
सटोरियों से जब्त लैपटॉप एवं मोबाईल फोन में लगभग 30 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन की जानकारी प्राप्त हुई है. सटोरियों के विरुद्ध थाना गंज में अपराध जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

IPL 2024 के दौरान 57 आरोपी गिरफ्तार
वर्ष 2024 के आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान एंटी क्राइम (Anti Crime Unit) एंड साइबर यूनिट (Cyber Unit) की टीम द्वारा अब तक 09 प्रकरण में कुल 57 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार आरोपियों में 22 छत्तीसगढ़ के रायपुर से 07, दुर्ग से 06, राजनांदगांव से 03, जांजगीर-चांपा से 02, कोरबा से 02, सूरजपुर से 01 एवं मानपुर मोहला से 01 जबकि मध्य-प्रदेश 03 और 01 उत्तर प्रदेश के निवासी हैं.

ये हैं गिरफ्तार सटोरिए
राहुल कोल्हाटकर पिता कैलाश कोल्हाटकर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम निलजी जिला बालाघाट (मप्र)।
समीर मेश्राम उर्फ बबलु पिता राजेन्द्र मेश्राम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम माहुद जिला मोहला मानपुर।
अनुराग डहरिया पिता उमेन्द्र डहरिया उम्र 22 वर्ष निवासी गुलाबरा गली नंबर 18 जिला छिन्दवाडा (मप्र)।
अक्षत दुबे पिता अरविंद दुबे उम्र 25 वर्ष निवासी जी-20 एटीएम चौक के पास अवंति विहार रायपुर ।
साहिल साहू पिता राजू साहू उम्र 21 वर्ष निवासी एन.टी.पी.सी. मेन रोड थाना दर्री जिला कोरबा।
जॉन सिंह पिता प्रदीप सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी मदर टेरेसा नगर पावर हाऊस जिला दुर्ग (छग।
शेखर वाधवानी पिता श्याम सुंदर वाधवानी उम्र 24 वर्ष निवासी किसाराम लाखे नगर रायपुर।
देवेश सचदेव पिता कन्हैया लाल उम्र 20 वर्ष निवासी जयकाली चौक के पास सारथी चौक लाखे नगर रायपुर।
साहित पराते पिता बृजलाल पराते उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मिरीया थाना बहेला जिला बालाघाट (मप्र)।
अर्पित छाबडा पिता स्व. रत्न छाबडा उम्र 35 वर्ष निवासी अनाज लाईन हटरी बाजार गांधी चौक जिला दुर्ग।
रोहित यादव पिता राजेश यादव उम्र 25 वर्ष निवासी दिग्विजय कालेज रोड सोनारपारा जिला राजनांदगांव।
मिथुन चौहान पिता स्व. मन्नुलाल चौहान उम्र 38 वर्ष निवासी थाना चौक चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा।
सौरभ शुक्ला उर्फ बाबू पिता ओम प्रकाश उम्र 27 वर्ष निवासी वैशाली नगर थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग।
हिरेश कुमार पिता गजेन्द्र लाल प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी बैकुण्ठपुर हाईस्कूल के पास जिला कोरिया।
मयंक लोहानी पिता विजय कुमार लोहानी उम्र 30 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी दुर्गा मंदिर के पास थाना बसंतपुर।
रवि तेलवानी पिता स्व. लीलाराम तेलवानी उम्र 48 वर्ष निवासी सत्यम विहार कालोनी महादेव घाट रायपुरा
विशाल कुमार पिता श्यामलाल चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी थाना चौक चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा।
आशय शिंदे पिता दीपक शिंदे उम्र 27 वर्ष निवासी बसंत टाकिज के पीछे कैम्प-01 भिलाई जिला दुर्ग ।
आशीष पाहुजा पिता स्व. गोवर्धन पाहुजा उम्र 39 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैण्ड सांई कालोनी जिला कोरबा।
राहुल प्रीतवानी पिता अशोक कुमार प्रीतवानी उम्र 36 वर्ष निवासी सोनकरपारा सारथी चौक जिला रायपुर
कमल सिंह पिता वीरनारायण सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी सुभाष चौक रामानुजगंज थाना रामानुजगंज
अंश भटठी पिता राकेश भटठी उम्र 19 वर्ष निवासी हाऊसिंग बोई भिलाई थाना जामुल जिला दुर्ग।
सुजल रूपरेला पिता स्व. पुरूषोत्तम रूपरेला उम्र 18 साल निवासी वालफोर्ड सिटी भाटागांव जिला रायपुर ।
शशांक कुमार राय पिता सलील कुमार राय उम्र 46 वर्ष निवासी जी-23 सेक्टर 01 अवंति विहार रायपुर।
भुनेश कुमार पिता देशपत राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी सरिला बहारा थाना अलालपुर जिला हमीरपुर (उप्र)।
अक्षत धनकर पिता तुलसी राम धनकर उम्र 26 वर्ष सा. रवेली थाना नंदनी अहिरवारा जिला दुर्ग (छग)।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version