January 23, 2026

CG : ‘I Love Chhattisgarh डोंट डिस्टर्ब मी’, इशारों-इशारों में रमन सिंह ने आलाकमान को भेज दिया संदेश

msd

महासमुंद । छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के तीन बार मुख्यमंत्री रहे डॉ. रमन सिंह की सोमवार को महासमुंद में दिल की बात आखिरकार छलक आई . डॉक्टर रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में उन्हें राज्यपाल बनाए जाने की चर्चाओं पर न सिर्फ विराम लगाने की कोशिश की, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली नेतृत्व तक अपना संदेश भी पहुंचा दिया है.

दरअसल, उन्होंने कहा कि राज्यपाल बनकर अन्य प्रदेश में रहने की इच्छा नहीं है, छत्तीसगढ़ से प्यार है. इसलिए मैं यहीं रहना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि अभी मैं विधानसभा अध्यक्ष हूं. लिहाजा, इस जिम्मेदारी को पूरे कार्यकाल तक निभाना चाहता हूं. दिलचस्प ये है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सत्ता और राजनीति को लेकर परिवर्तन की खबर राजनीतिक गलियारों में तैरती रही हैं. इसी कड़ी में डॉ. रमन सिंह को राज्यपाल के रूप में स्थापित कर छत्तीसगढ़ से विस्थापित करने को हॉट टॉपिक के बतौर देखा जा रहा था.

विधायक योगेश्वर के जन्मदिन पर पहुंचे थे महासमुंद
इसी बीच महासमुंद के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित महारूद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने डॉक्टर रमन सिंह महासमुंद पहुंचे थे . कार्यक्रम के समापन के बाद मीडिया से मुखातिब हुए . इस दौरान डॉक्टर रमन सिंह ने मीडिया से अपनी बदलती भूमिकाओं के बारे में खुलकर बात की. तभी उनसे एक सवाल किया गया कि ऐसी चर्चा है कि आपकी अगली भूमिका राज्यपाल की होगी. इस पर तब हास-परिहास और मुस्कराहट के साथ रमन सिंह ने अपने दिल की बात खोलकर रख दी.

छत्तीसगढ़ ही सब कुछ , छत्तीसगढ़ में ही रहना है
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और नेताओं के बीच मुस्कराहट के साथ डॉ. रमन ने हास परिहास करते हुए मीडिया के जरिए अपना संदेश ऊपर तक पहुंचा दिया . डॉक्टर रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ ही सब कुछ है और छत्तीसगढ़ में ही रहने की तमन्ना है. अब इसका मतलब भी राजनीतिक गलियारे में निकाला जा रहा है कि ” डोंट डिस्टर्ब मी “.

भविष्य से अनजान का पैगाम भी
छत्तीसगढ़ में डॉक्टर रमन सिंह के सामने कद्दावर नेता रहे रमेश बैस को राज्यपाल बनाकर छत्तीसगढ़ की राजनीति से विस्थापित करने की चर्चा हमेशा रही . अब छत्तीसगढ़ में वही राजनीतिक कहानी दोहराते हुए डॉक्टर रमन सिंह को भी राज्यपाल के पद पर सुशोभित करने की बात हो रही थी, जिस पर डॉक्टर रमन सिंह ने अपना संदेश ” आई लव छत्तीसगढ़ – डोन्ट डिस्टर्ब मी ” के रूप दे दिया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!