January 28, 2026

रायपुर में 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी पुलिस

urla-thana_1583935425

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला थाना इलाके में एक 10 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आया। बुधवार को इस मामले के आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर खोज निकाला और अब थाने में उससे इस मामले में पूछताछ चल रही है। आरोपी 19 साल का युवक है, जिसका नाम रंगीला यादव है।

थाने से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम किराने की दुकान से अगरबत्ती लेकर मासूम लौट रही थी। वह घर जा रही थी। इसी मुहल्ले में रहने वाले रंगीला ने उसे अपने पास बुलाया और फिर मुंह दबाकर उठा लिया। आरोपी उसे पास ही में बने सांस्कृतिक भवन के अंदर लेकर गया, वहीं इस घटना को अंजाम दिया और भाग गया। बच्ची भागकर घर गई और परिजनों को इस घटना की जानाकरी दी। दूसरी घटना खमतराई थाने के आरवीएच कॉलोनी में हुई। यहां 16 साल की नाबालिग को लिफ्ट देने के बहाने ओपिन बाग नाम का युवक अपने साथ ले गया और अश्लील हरकत की। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!