January 29, 2026

नेशनल म्यूथाई चैंपियनशिप में CG का जलवा, 5 गोल्ड और 16 सिल्वर पर कब्जा, 14 कांस्य पदक भी जीते

muthai

रायपुर। यूनाइटेड म्यूथाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) के अंडर में हरियाणा स्पोर्ट्स म्यूथाई एसोसिएशन (HSMA) के द्वारा राष्ट्रीय म्यूथाई चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. 9 से 14 जून 2025 तक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) के इंडोर स्टेडियम, हरियाणा के रोहतक में चैंपियनशिप चली. प्रतियोगिता के अन्तिम दिन रायपुर की भार्गवी उइके ने राजस्थान के खिलाड़ी को परास्त कर छत्तीसगढ़ को दूसरा स्वर्ण दिलाया. इसके पहले बस्तर की आरवी ने स्वर्ण पदक जीता था.

छत्तीसगढ़ के नाम पांच गोल्ड: रायपुर के प्रवीण कृष्ण जायसवाल ने भी असम के खिलाड़ी को फाइनल में हराकर तीसरा स्वर्ण पदक छत्तीसगढ़ को दिलाया. जगदलपुर बस्तर के युवराज ने बिहार के खिलाड़ी को फाइनल में नॉक आउट कर लगातार छठवीं बार राष्ट्रीय चैंपियन बन छत्तीसगढ़ को चौथा स्वर्ण दिलाया और वाए क्रू इवेन्ट में कांस्य पदक जीतकर दोहरी सफलता हासिल की. छत्तीसगढ़ को पांचवा और अन्तिम स्वर्ण पदक दंतेवाड़ा खेल विभाग की कोच टिकेश्वरी साहू ने वाए क्रू इवेन्ट में मेघालय की खिलाड़ी को परास्त कर दिलाया.

16 खिलाड़ी स्वर्ण से चूके: फाइनल में छत्तीसगढ़ के 16 खिलाड़ी स्वर्ण से चूके. गोल्ड से चूकने वाले खिलाड़ियों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. छत्तीसगढ़ के 14 खिलाड़ी सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंदियों से परास्त होकर फाइनल में नही पहुंच सके और कांस्य पदक प्राप्त कर संतोष करना पड़ा. छत्तीसगढ़ ने कुल 35 पदक अपने नाम किए. इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 29 राज्यों के लगभग 1150 खिलाड़ियों और अधिकारियों ने भाग लिया.

भारतीय ओलंपिक संघ: समापन और पुरुस्कार वितरण की मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की संयुक्त सचिव डॉ अलकनन्दा अशोक थीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता UMAI के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने की. विशेष अतिथि के रूप में हरियाणा स्पोर्ट्स कांउसिल के निर्देशक डॉ अशोक और UMAI के महासचिव श्रीराम चौधरी सहित UMAI के समस्त पदाधिकारी थे.

छत्तीसगढ़ म्यूथाई संघ: समापन समारोह में छत्तीसगढ़ म्यूथाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू और महासचिव अनीस मेमन का विशेष सम्मान किया गया. वहीं निर्णायक मण्डल के छत्तीसगढ़ के प्रणव शंकर साहू, हरबंश कौर और अमन यादव को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. हाल ही में 23 मई से 1 जून 2025 को टर्की के अंटालिया में सम्पन्न विश्व म्यूथाई चैंपियनशिप में भारत के लिए कांस्य पदक जितने वाली खेल एवं युवा कल्याण दंतेवाड़ा की कोच कुमारी टिकेश्वरी साहू को भी आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया.

60 सदस्यीय दल ने लिया हिस्सा: इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के 60 सदस्यीय दल ने भाग लिया था. जिसमें 51 खिलाड़ियों में 28 बालक और 23 बालिका खिलाड़ी शामिल रहे. साथ ही 9 अधिकारी टीम में शामिल थे. 29 राज्यों के खिलाड़ियों के बीच पदकों के घमासान में 51 खिलाड़ियों में से 35 पदक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया.

छत्तीसगढ़ के पदक विजेताओं के नाम

स्वर्ण पदक
कु. आरवी अवस्थी, बस्तर, U10 yrs, – 25kg
कु. भार्गवी उइके, रायपुर, 14 – 15 yrs, – 57 kg
युवराज सिंह, बस्तर, 16 – 17yrs, – 86kg
प्रवीण कृष्ण जायसवाल, रायपुर, + 23yrs, – 81kg
कु, टिकेश्वरी साहू, दंतेवाड़ा +23yrs, वाए क्रू इवेन्ट

रजत पदक
कु. ऐशिनी वर्मा रायपुर, 10 – 11yrs, -30kg
कु. अन्वी जैन बस्तर, 12 – 13yrs, -40kg
कु. हिमानी डडसेना बालोद, 12 – 13yrs, -44kg
कु. भुनेश्वरी महावीर बस्तर, 14 – 15 yrs, -38kg
कु. समिधा अग्रवाल रायपुर, 14 – 15yrs, वाए क्रू
कु. वेदांशी ठाकुर बस्तर, 14 – 15 वर्ष, -48kg
कु. खुशबू कश्यप बस्तर, 16 – 17yrs, -45kg
कु. गीताक्षी श्रीवास बस्तर, 16 – 17yrs, -57kg
कु. दिव्या अग्रवाल रायपुर, +23yrs, -45kg
कु. वाणी बस्तर, +23yrs, -60kg
नित्यम कुमार रायपुर, -9yrs, -28kg
खुशाग्र कुमार साहू रायपुर, 10 – 11yrs, 44kg
एलेक्स कुमार बस्तर, 12 -13yrs, -40kg
अर्चित केशवानी रायपुर, 12 -13yrs, -52kg
कार्तिक वर्मा रायपुर, 16 -17yrs, -48kg
आदित्य सोलंकी रायपुर, U23yrs, वाए क्रू इवेन्ट

कांस्य पदक
कु. गरिमा नाग बस्तर, 14 – 15yrs, -40kg
कु. साधिके दुबे बालोद, 14 – 15yrs, -51kg
कु. जिया जायसवाल बालोद, 16 – 17yrs, -48kg
कु. मानसी तांडी रायपुर, – 23yrs, वाए क्रू
वुक्केम विक्टर लेनिन चैतन्य बस्तर, 10 -11yrs, -30kg
शौर्य सिंह ठाकुर बस्तर, 12 -13yrs, -48kg
आदित्य युवराज बस्तर, 12 -13yrs, -50kg
हर्ष कुमार बालोद, 16 – 17yrs, -54kg
युवराज सिंह बस्तर, 16 – 17yrs, वाए क्रू इवेन्ट
विकल्प द्विवेदी रायपुर, U23yrs, -81kg
शुभम कुमार निषाद रायपुर, +23yrs, -54kg
पारस सावरकर रायपुर, +23yrs, -57kg
आर्यन पटेल रायपुर, +23yrs, -60kg
अनुभव राय रायपुर, +23yrs, -53.5kg

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!