January 29, 2026

छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी!, रायपुर में होगा वनडे और T20 इंटरनेशनल मुकाबला

RPR-STADIYUM

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी करने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने हालिया फैसले में रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का वेन्यू घोषित किया है। यह मुकाबला 23 जनवरी 2026 को खेला जाएगा। इस निर्णय से पूरे प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

चौथी बार रायपुर को मिली अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी
रायपुर (Raipur Cricket Stadium) में यह चौथी बार है जब इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक वनडे मुकाबला 2023 में यहां खेला गया था, जिसमें लो स्कोरिंग के कारण दर्शकों को अपेक्षित रोमांच नहीं मिल पाया था। लेकिन अब जनवरी 2026 में जब टी-20 मैच खेला जाएगा, तो उम्मीद की जा रही है कि यह मुकाबला दर्शकों को सीट से बांधे रखेगा।

3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले साल जनवरी में टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सीरीज खेली जानी है। न्यूजीलैंड और भारत के बीच अगले साल तीन वनडे और 5 टी-20 मैचों के वेन्यू लिस्ट बीसीसीआई ने जारी कर दी है। इसके अनुसार, पहला वनडे मैच बड़ोदरा, दूसरा राजकोट और तीसरा इंदौर में खेला जाएगा। इसी तरह पहला टी20 नागपुर, दूसरा रायपुर (Raipur Cricket Stadium), तीसरा गुवाहाटी, चौथा विजयवाड़ा और पांचवां त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा।

दिसंबर 2025 में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे
केवल भारत-न्यूजीलैंड ही नहीं, बल्कि इसी साल दिसंबर में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भी रायपुर में आयोजित किया जाएगा। यह मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा, जो कि दक्षिण अफ्रीका दौरे की श्रृंखला का हिस्सा होगा। इसका भी आयोजन शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में ही होगा।

BCCI की एपेक्स काउंसिल मीटिंग में हुआ वेन्यू का ऐलान
BCCI की 28वीं एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में न्यूजीलैंड दौरे के शेड्यूल को अंतिम रूप दिया गया। इस बैठक में चेयरपर्सन देवजीत साइकिया, कोषाध्यक्ष प्रभतेज भाटिया और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मौजूद थे। बैठक के बाद BCCI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर वेन्यू की घोषणा की। वहीं मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) ने भी इंदौर को एक वनडे मैच देने पर BCCI का धन्यवाद किया।

क्रिकेट के भविष्य के लिए रायपुर को मिल रही है बड़ी पहचान
शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम अब केवल IPL और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट के आयोजन में अपनी पहचान बना रहा है। ऐसे आयोजनों से रायपुर का नाम भारतीय क्रिकेट मैप पर और मजबूत होता जा रहा है। क्रिकेट को लेकर यहां की जनता की दीवानगी और स्टेडियम की उत्कृष्ट सुविधाएं इस पहचान को और मजबूत बना रही हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!