एयरपोर्ट पर कोकीन के साथ नाइजीरियन युवक अरेस्ट, ड्रग्स की कीमत 25 लाख, दिल्ली से पकड़ी थी फ्लाइट
रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक नाइजीरियन युवक को कोकीन के साथ पकड़ा है। युवक के पास से 270 ग्राम कोकीन बरामद हुई है। दिल्ली से रायपुर आई फ्लाइट में नाइजीरियन युवक सफर कर रहा था। संदेश के आधार पर उसकी तलाशी ली गई थी।
25 लाख रुपये है कोकीन की कीमत
अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट पर जब्त की गई कोकीन की कीमत करीब 25 लाख रुपये है। युवक बुधवार को दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से रायपुर पहुंचा था। एयरपोर्ट के अंदर ही DRI की टीम ने संदेश के आधार पर युवक को रोका और उसके सामान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 270 ग्राम कोकीन मिली।
खुफिया सूचना मिली थी
जानकारी के अनुसार, DRI अधिकारियों को खुफिया जानकारी दी गई थी कि एक युवक कोकीन लेकर फ्लाइट में सफर कर रहा है जिसके बाद टीम ने निगरानी बढ़ा दी थी। एयरपोर्ट के अंदर संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर टीम ने नाइजीरियन युवक से पूछताछ की। जब टीम को शक हुआ तो उसके सामान की तलाशी ली गई।
आरोपी से पूछताछ जारी
DRI अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे मामले में उससे पूछताछ जारी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कोकीन कहां से लाई गई थी। क्या वह इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करी से जुड़ा है या फिर रायपुर में वह यह कोकीन किसी को सप्लाई करने के लिए आया था। इसके साथ ही आरोपी के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक भी देखे जा रहे हैं।
आरोपी के पास से कोकीन की बरामदगी के बाद टीम उसे सीधे DRI कार्यालय लेकर पहुंची। जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों को आशंका है कि मामला अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट से जुड़ा हो सकता है। बता दें कि हाल ही में राजधानी रायपुर में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की थी और कई लोगों को गिरफ्तार किया था।
