January 22, 2026

CG : किसान भाई सावधान; यहां नकली खाद फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़!, मार्बल की कटिंग कचरे और ईंट चूरे से बनाते थे फर्टिलाइजर…

SURAJPUR Untitled-design12

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों किसान नकली खाद से परेशान हैं। उनकी चिंता का मुख्य कारण खाद की कमी है. वहीं खाद की कालाबाजारी और नकली खाद की मार भी अन्नदाताओं को झेलनी पड़ रही है. अब तो सूबे में नकली खाद बनाने वाले फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ हुआ है. राज्य के सूरजपुर जिले में नकली खाद बनाकर अलग-अलग जगहों पर बेचा जा रहा है. जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर कृषि और राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी की. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा है कि नकली खाद का व्यापार करने वालों के खिलाफ सरकार बड़े स्तर पर कार्रवाई करेगी ऐसे माफिया को नहीं छोड़ा जाएगा और किसानों को सही खाद बीज मिले इसके लिए सरकार एक्शन के मोड में है।

दरअसल पूरा मामला सूरजपुर जिले के जयनगर का है. प्रशासनिक अधिकारियों को खबर मिली थी जिले में नकली खाद बनाकर अलग-अलग जगहों पर बेचा जा रहा है. जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर कृषि और राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी की और जब अधिकारी खाद के गोदाम में पहुंचे तो, नकली खाद के ढेर को देखकर सभी हैरान रह गए।

बताया जा रहा हैं कि गोदाम में एक दो नहीं बल्कि ढाई हजार खाद की बोरियां थी. साथ ही नकली डीएपी खाद को पैक करने के लिए 9 हजार से ज्यादा डीएपी की बोरियां मिली. जिनमें दानेदार सुपर फास्फेट को पैक किया जा रहा था. इतना ही नहीं पोटाश खाद को मार्बल, ईंट के चूरे, मिट्टी और बालू को रंगकर तैयार किया जा रहा था. जिसके बाद अधिकारियों ने सैंपल लेकर गोदाम को सील कर दिया।

प्रशासन ने छापा मारकर कुल पांच गोदामों को सील किया गया है और 2460 बोरी खाद को जब्त किया है. इसके अलावा 9 हजार DAP के नए खाली बोरियों को भी जब्त किया गया है. साथ ही नकली खाद पैक करने वाली सिलाई मशीन और 40 बंडल धागा भी जब्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक 400 रुपये बोरी में मिलने वाले सुपर फास्फेट के दाने को DAP के बोरे में पैक किया जाता था. फिर ओरिजनल बताकर 1350 रुपये में बेचा जाता था।

error: Content is protected !!