हैदराबाद। 72वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल 2025 का ग्रैंड फिनाले आज हैदराबाद में शुरू हुआ। यहां थाईलैंड के नाम 72वां मिस वर्ल्ड का खिताब रहा। थाईलैंड की कंटेस्टेंट ओपाल सुचाता चुआंगसरी ने इस खिताब को अपने नाम किया। भारत की कंटेस्टेंट नंदिनी गुप्ता एशिया कॉन्टिनेंटल टॉप-2 से बाहर हो गई थीं। भारत के सातवीं बार यह खिताब जीतने का सपना टूट गया है। यह कार्यक्रम हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित किया जा रहा है और HITEX प्रदर्शनी केंद्र में हुआ। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 108 देशों की सुंदरियां आई थीं, जिनमें से भारत की नंदिनी गुप्ता सहित 40 प्रतिभागी पहले ही अपना जलवा दिखा चुकी हैं और ग्रैंड फिनाले के लिए चुनी गई थीं। हालांकि भारत की नंदिनी पहले ही इस प्रतियोगिता में बाहर हो गईं थीं। अब थाईलैंड की कंटेस्टेंट ने इस खिताब को अपने नाम कर लिया है। मिस वर्ल्ड की चेयरपर्सन जूलिया मोर्ले प्रतिष्ठित जूरी ने अध्यक्षता की। जबकि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, प्रसिद्ध उद्यमी सुधा रेड्डी और मिस इंग्लैंड 2014 कैरिना टायरेल जूरी सदस्य के रूप में मौजूद रहे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रेवंथ रेड्डी ने भी स्टेज पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

टॉप-8 से भी बाहर रहीं नंदिनी गुप्ता, ये हैं मिस वर्ल्ड की टॉप-4 कंटेस्टेंट्स
थाईलैंड की कंटेस्टेंट ओपाल सुचाता चुआंगसरी के सिर 72वीं मिस वर्ल्ड का खिताब सजा है। हैदराबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत की कंटेस्टेंट नंदिनी टॉप-8 में भी अपनी जगह नहीं बना पाईं। एथियोपिया की हासेट डेरेजे दूसरे नंबर पर रहीं। मार्टिनिक की ओरेली जो तीसरे नंबर पर रहीं। वहीं पोलैंड की माजा क्लाज्दा ने चौथे स्थान पर अपनी जगह पक्की की। नियम के मुताबिक बीते साल की मिस वर्ल्ड रहीं चेज रिपब्लिक की क्रिस्टीना पायजकोवा ने इस खिताब को पहनाकर सम्मान को आगे बढ़ाया।
ईशान खट्टर ने धमाकेदार डांस के साथ स्टेज पर लगाई आग, जैकलीन के बाद लूटी महफिल
मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट की स्टेज पर कुछ समय पहले जैकलीन ने धमाकेदार डांस दिखाया था। अब ईशान खट्टर भी अपने शानदार डांस मूव्स के साथ महफिल लूटने पहुंचे हैं। यहां ईशान के साथ दूसरे डांसर्स ने जमकर समां बांधा।