May 13, 2024

ट्रांसफर की खबरों के बीच वीडल बार्सिलोना में बने रहने के इच्छुक

बार्सिलोना।  मिडफील्डर अटुर्रो विडल ने कहा है कि बार्सिलोना में रहते हुए ही वो अंतिम एकादश में जगह पाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे।  उन्होंने साथ ही कहा कि वह कई टॉफी जीतकर सीजन का अंत करना चाहते हैं। 


विडल ने इंस्टाग्राम लाइव पर कहा, ” मैं बार्सिलोना में बहुत ही खुश और सहज हूं और निश्चित रूप से मैं यहीं पर रहना चाहता हूं. मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं. ये एक बहुत ही अच्छी टीम है और ड्रेसिंग रूम में मुझे बहुत अच्छे दोस्त मिले हैं.”


उन्होंने कहा, ” शारीरिक रूप से मैं पहले से बेहतर हूं. खुद की तैयारी के लिए मुझे इससे पहले कभी इतना समय नहीं मिला था. हमारे पास खास (प्रशिक्षण) योजना है, जिससे मैं अपने करियर को ज्यादा से ज्यादा लंबा ले जा सकता हूं. फुटबॉल के दो महीने बाकी हैं और उस समय में हमें सब कुछ देना होगा.”


वीडल ने कहा, ” मैं चैंपियंस लीग और ला लीगा दोनों के लिए तैयार हूं. हम लीग में शीर्ष पर हैं और हमारे पास चैंपियंस लीग जीतने का शानदार मौका है.” बार्सिलोना की टीम इस समय अंकतालिका में 28 मैचों से 58 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं. कोरोनोवायरस महामारी के कारण मार्च में निलंबित होने के बाद स्पेनिश फुटबॉल अधिकारी 12 जून से सीजन को फिर से शुरू करना चाह रहे हैं. 10 खिलाड़ियों तक के समूह प्रशिक्षण को भी अनुमति मिल गई है. वहीं खिलाड़ियों को पहले ही व्यक्तिगत प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी मिल चुकी है।  

error: Content is protected !!