छत्तीसगढ़ में नौकरी: बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना (ICDS) लवन द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका के 7 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पात्र महिला अभ्यर्थियों से 13 जून 2025 तक आवेदन मंगाए गए हैं.
जिन केन्द्रों में पद रिक्त हैं, वे इस प्रकार हैं:
लाहोद केन्द्र क्रमांक – 06
बिटकुली केन्द्र क्रमांक – 04
पैजनी केन्द्र क्रमांक – 03
बरदा केन्द्र क्रमांक – 03
परसाडीह आंगनबाड़ी केन्द्र
पैसर केन्द्र क्रमांक – 02
तुरमा केन्द्र क्रमांक – 03
इन केन्द्रों में स्थानीय महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. यह भर्ती स्थानीय स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है.
कैसे करें आवेदन? इच्छुक महिला अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की सत्यापित कॉपियां संलग्न कर 13 जून 2025 तक कार्यालयीन समय (प्रातः 10 बजे से सायं 5:30 बजे) के बीच परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना, लवन के कार्यालय में खुद उपस्थित होकर जमा कर सकती हैं.
आवश्यक दस्तावेज:
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
स्थानीय निवासी होने का प्रमाण
पति की आय एवं जाति प्रमाण पत्र (यदि विवाहित हों)
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
संबंधित ग्राम पंचायत सचिव या परियोजना कार्यालय, लवन से संपर्क किया जा सकता है.
यह भर्ती क्यों है खास?:
ग्रामीण महिलाओं को रोजगार का अवसर
स्थानीय स्तर पर बच्चों की पोषण और शिक्षा योजनाओं में भागीदारी
महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम
समुदाय में स्वास्थ्य व सामाजिक जागरूकता फैलाने का माध्यम
