May 5, 2024

रायगढ़: SBI की कैश वैन से लूट और हत्या का मामला, आरोपी 10 घंटे में गिरफ्तार

रायगढ़।  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कोतरा रोड थाना इलाके के किरोड़ीमल नगर में दिनदहाड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कैश वैन ड्राइवर और गनमैन को गोली मारकर 14 लाख 50 हजार रुपए की लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आईजी दीपांशु काबरा आज इस पूरे मामले का खुलासा दोपहर रायगढ़ में करेंगे. लेकिन इससे पहले उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी ट्विटर पर दी है. उन्होंने रायगढ़ पुलिस को इस सफलता के लिए बधाई दी है. आईजी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद और मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों ही आरोपी पकड़ लिए गए हैं. पूछताछ में पूरे घटनाक्रम का खुलासा होगा। 

 
पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 लाख रुपए कैश और वारदत में उपयोग किए गए हथियार को बरामद किया है. बता दें कि किरोड़ीमल नगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है. शुक्रवार सुबह गार्ड और कर्मचारी एटीएम में पैसे डालने पहुंचे थे, जहां पहले से घात लगाकर बैठे आरोपियों ने 4 राउंड फायर किया. गोलीबारी में वैन चालक की मौत हो गई है और गार्ड बुरी तरह से घायल हो गया. गार्ड को जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।  रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 


रायगढ़ एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि दो नकाबपोश SBI एटीएम के पास पहुंचे और अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. नकाबपोशों ने पहले ड्राइवर को गोली मारी, इसके बाद गार्ड को भी मारने की कोशिश की, लेकिन गार्ड घटनास्थल से भागकर सैलून के अंदर चला गया. बदमाशों ने मौका पाकर एटीएम के अंदर भी फायरिंग की. वैन चालक को गोली मारकर तकरीबन 14 लाख 50 हजार रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए. इतना ही नहीं आरोपी भागते वक्त गन को लहराते हुए जा रहे थे, जो CCTV कैमरे की फुटेज में भी साफ-साफ नजर आ रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version