Mahadev Satta App : ‘तीन महीने की मोहलत दे दो, हम खुद सरेंडर कर देंगे’, सौरभ चंद्रकार और रवि उप्पल ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
रायपुर। महादेव सट्टा ऐप के प्रमुख संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने रायपुर की स्पेशल कोर्ट में याचिका लगाई है। उन्होंने तीन महीने के अंदर खुद ही सरेंडर करने की बात कही है। उन्होंने गैर-जमानती वारंट रद्द करने की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई। हालांकि इस मामले में कोर्ट में कोर्ट 3 नवंबर को सुनवाई करेगी। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
वकील ने तीन महीने की मांगी मोहलत
मामले की जानकारी देते हुए ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडे ने बताय कि- कोर्ट में सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के वकील ने 3 महीने की मोहलत की मांग की है। दोनों के वकील ने कहा है कि तीन महीने की मोहलत की जाए वह दोनों खुद कोर्ट में सरेंडर होंगे। इसके साथ ही गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट को रद्द करने की मांग की गई है।
बढ़ गई हैं मुश्किलें
दरअसल, ऑनलाइन गेमिंग को लेकर अब देश में कानून बन गया है। कानून के बाद गैरकानूनी ऑनलाइन गैंबलिंग चलाने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसी बीच सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने याचिका लगाई है।
जांच एजेंसियों ने कंसा शिकंजा
महादेव सट्टा ऐप मामले में दोनों आरोपी पहले से ही भारतीय जांच एजेंसियों के शिकंजे में हैं। इनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है। अब तीन नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत इस आवेदन पर अपना फैसला सुनाएगी। सौरभ पांडे ने कहा- आरोपी इस बार भी शर्तों के साथ पेशी की बात कर रहे हैं, जिस पर अदालत भविष्य में निर्णय लेगी।
लंबे समय से जांच कर रही ईडी
महादेव सट्टा ऐप को लेकर ईडी की टीम छत्तीसगढ़ में लंबे समय से जांच कर रही है। इस मामले में कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं के नाम भी सामने आया है। इसके साथ ही कई अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। दावा किया जा रहा है कि रवि उप्पल और सौरभ चंद्रकार दुबई में हैं।
