January 28, 2026

अमित साहू गिरफ्तार : BJP नेत्री को उतारा मौत के घाट, ऐसी जगह फेंकी लाश कि खोज-खोजकर हलाकान है पुलिस

sana

जबलपुर। भाजपा नेत्री की हत्या के आरोप में अमित साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। नागपुर से जबलपुर आई भाजपा नेत्री सना खान के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि सना की हत्या हो गई और उसके पति अमित साहू ने ही उसे मौत के घाट उतारा है। बता दें कि सना खान नागपुर से 1 अगस्त को जबलपुर आई थी और 2 अगस्त से अचानक लापता हो गई थी।

Sana Khan BJP Murder Mystery मिली जानकारी के अनुसार सना खान ने जबलपुर के एक ढाबा संचालक अमित साहू से कोर्ट मैरिज की थी। बताया गया कि दो अगस्त से सना के साथ अमित साहू भी गायब था, जिसे नागपुर और जबलपुर पुलिस ने आज गोराबाजार थाना क्षेत्र में स्थित जिडास कॉलेज के पास से धर दबोचा है।

गिरफ्तार किए जाने के बाद जब पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने विवाद और पैसों के लेन देने पर हुए विवाद पर 2 अगस्त की रात ही सना की हत्या कर दी थी। आरोपी ने राजुल सिटी में स्थित अपने फ्लैट में डंडों से पीटकर सना की हत्या कर दी थी और उसकी लाश बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के मेरेगांव के पास पुल से बारिश में उफनती हिरण नदी में फेंक दी थी।

हालांकि पुलिस को अब तक सना खान की डेड बॉडी नहीं मिली है, लेकिन आरोपी के बयानों के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी अमित साहू और उसके 2 साथियों को आरोपी बनाया गया है। फिलहाल आरोपी अमित साहू से लगातार पूछताछ की जा रही है और सना की डेड बॉडी की तलाश में जुटी हुई है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!