May 5, 2024

गरियाबंद में 20 लाख के हीरे की तस्करी, 2 तस्कर गिरफ्तार

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ की गरियाबंद पुलिस को अंतरराज्यीय हीरा तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली है।  2 तस्करों को 125 हीरे के साथ गिरफ्तार किया गया है।  जिसकी कीमत 20 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।  जिले में हीरे तस्करी को लेकर 1 महीने के अंदर ये तीसरी कार्रवाई है।  इनके पकड़े जाने से आने वाले दिनों में डायमंड की तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लगने की उम्मीद है। 

बता दें कि मैनपुर पुलिस ने इससे पहले 2 कार्रवाई में 24 और 32 नग हीरे बरामद किए थे।  कुल मिलाकर 1 महीने में 26 लाख रुपए के हीरे बरामद किए गए हैं।  जिले के नए एसपी भोजराम पटेल हीरे तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।  20 लाख के डायमंड के साथ गिरफ्तार किए गए तस्कर ओडिशा के सीनापाली के रहने वाले हैं।  जानकारी के मुताबिक इनके नाम विकास और जोखों है. इनके पास से एक ओडिशा पासिंग की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। 

पायलीखंड हीरा खदान में चोरी से हीरे की तस्करी हो रही है.रात के अंधेरे में चोरी छुपे होने वाले अवैध खनन को करवाने में ओडिशा के तस्करों का बड़ा हाथ माना जाता है. लेकिन पुलिस सख्त हो गई है. मुखबिरों को अलर्ट किया गया है. ताकि इस पर लगाम कसा जा सके। 

एसपी भोजराम पटेल ने मामले में कहा है कि जिले की प्राकृतिक संपदा पर बुरी नजर रखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. हमने तस्करों को पकड़ने के लिए कई तरह से प्लानिंग की और मुखबिरों ने जाल बिछाए हैं, यही कारण है कि लगातार सफलता मिल रही है. हीरा खदान में सर्चिंग भी बढ़ा दी गई है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version