CG : 36 छात्राओं के 1000 अश्लील फोटो और वीडियो, ट्रिपल आईटी संस्थान में मचा हड़कंप, बाहर आया छात्र के लैपटॉप का सच
रायपुर। ट्रिपल आईटी रायपुर में थर्ड ईयर के छात्र पर 36 छात्राओं की अश्लील फोटो बनाने का मामला सामने आया है। छात्र ने अपने ही कैंपस की 36 छात्राओं के अश्लील फोटो एआई की मदद से बनाया है। छात्र के लैपटॉप में छात्राओं के फोटो मिलने के बाद पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया है। संस्थान ने तलाशी के बाद आरोपी छात्र का लैपटॉप और उसके अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट्स को जब्त कर लिया है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के नया रायपुर स्थित ट्रिपल आईटी संस्थान में इलेट्रानिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के एक छात्र के लैपटॉप से छात्राओं के 1000 से अधिक फोटो और वीडियो मिले हैं। छात्र के लैपटॉप में कैंपस की लड़कियों के फोटो और वीडियो मिलने की जानकारी मिलने के बाद प्रबंधन ने छात्र के खिलाफ शिकायत करते हुए उसे निलंबित कर दिया है।
बिलासपुर का रहने वाला है छात्र
जानकारी के अनुसार छात्र बिलासपुर का रहने वाला है। कुछ छात्राओं ने छात्र की प्रबंधन से शिकायत की। शिकायत के बाद छात्र के कमरे की तलाशी ली गई थी। इस दौरान उसके लैपटॉप और फोन में कैंपस में पढ़ने वाली 36 छात्राओं के 1000 से अधिक अश्लील फोटो और वीडियो मिले हैं।
कॉलेज पहुंची पुलिस
ट्रिपल आईटी नया रायपुर में इंजीनियरिंग छात्राओं की अश्लील वीडियो मामले की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को पुलिस की टीम पहुंची। राखी थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत ने मामले में डायरेक्टर ओपी व्यास से पूछताछ की है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि इस मामले में प्रबंधन की तरफ से छात्र के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।
महिला स्टॉफ कर रही है जांच
आरोपी इंजीनियरिंग छात्र के लैपटॉप से बरामद हुए छात्राओं के अश्लील फोटो केस की जांच ट्रिपल आईटी की महिला स्टाफ कर रही है। प्रबंधन ने आरोपी छात्र को निलंबित करने के बाद जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित कर दी है, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी थी।
क्या कहा सीएम ने
इस मामले में बुधवार को जब सीएम विष्णुदेव साय से सवाल किया गया तो सीएम साय ने कहा कि मामले की जांच हो रही है। अगर छात्र ने गलती की है तो उसे सजा तो भुगतनी ही पड़ेगी।
