July 27, 2024

एक शाम दिनेश गौतम के नाम : उनके लिखे गीत और गजल की दी संगीतबद्ध प्रस्तुति

बेमेतरा। एक शाम दिनेश गौतम के नाम कार्यक्रम वनमाली सृजन केन्द्र बेमेतरा ने किया। इस बेमेतरा के गीतकार दिनेश गौतम के लिखे गीतों, गजलों की संगीतबद्ध प्रस्तुति रायपुर के संगीतज्ञ और भाषाविद डॉक्टर चित्तरंजन कर ने दी। मुख्य अतिथि वरिष्ठ संगीतज्ञ विश्राम प्रसाद मिश्र थे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार महेंद्र सिंह वर्मा ने की।

कथाकार सतीश जायसवाल बिलासपुर, आकाशवाणी बिलासपुर के कार्यक्रम अधिशासी महेंद्र साहू, दुर्ग के साहित्यकार बलदाऊ राम साहू, कवयित्री मंजूषा मन बलौदाबाजार, केके ताम्रकार गरियाबंद उपस्थित थे। तबले पर संगत रूपेंद्र श्रीवास्तव रायपुर, हारमोनियम पर स्थानीय गजल गायक नूतन प्रभात ने संगीत दिया। कवि दिनेश गौतम की जिन 11 साहित्यिक रचनाओं को डॉक्टर चित्तरंजन कर ने मंच पर गाया, उनमें 5 गजलें व 6 गीत शामिल थे। इसके पूर्व दिनेश गौतम को शाल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनके बाल सखा मनोज बक्शी व तुकाराम साहू ने संस्कृत में रचित सम्मान पत्र का वाचन कर भेंट किया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष महेंद्र सिंह वर्मा ने दिनेश गौतम के गीतों को सुगेय बताते हुए कहा कि दिनेश गौतम यहां के एकमात्र साहित्यकार हैं, जिनकी कविताएं विगत 40 वर्ष से आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित हो रही हैं, जो एक रिकॉर्ड है। डॉ. चित्तरंजन कर ने कार्यक्रम के उद्देश्यों व परिकल्पना पर बात की। वनमाली सृजनपीठ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सतीश जायसवाल ने भी संबोधित किया। अतिथियों को शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संचालन प्रणय गौतम ने किया।

error: Content is protected !!