बेमेतरा कोर्ट में पेपरलेस कार्य की होगी शुरुआत, चयनित कोर्ट में होगी पूर्ण डिजिटल प्रक्रिया
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला कोर्ट जल्द ही पेपरलेस होने वाला है। इस बड़े बदलाव को लेकर कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी बेमेतरा मोहम्मद जहांगीर तिगाला द्वारा सभी कर्मचारी व थाना के सीसीटीएनएस स्टॉफ को ई-समन, ई-चालान के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भविष्य में सभी कोर्ट में पेपरलेस कार्य होना है। इसके तहत बेमेतरा जिला कोर्ट के एचजेएस व एलजेएस से एक-एक कोर्ट का चयन हुआ है। इन दोनों कोर्ट में पूर्णतः पेपरलेस कार्य होगा।
थानों से ई-चालान ही लिया जाएगा। यहीं कारण है कि अधिक से अधिक संख्या में ई-चालान प्रस्तुत करने, न्यायालयीन कर्मचारियों को ई-चालान प्राप्ति बाद की जाने वाली कार्रवाई से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त ई-समन, ई-तामिली व ई-साक्ष्य के संबंध में जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में बेमेतरा जिला कोर्ट के न्यायाधीश अनिता कोशिमा रावटे, श्रुति साहू, सार्विका चतुर्वेदी, तुषार बारीक व बेमेतरा एएसपी हरीश यादव समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
