March 26, 2025

पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर भड़के कलेक्टर, तकनीकी सहायकों को नोटिस जारी

BMT

बेमेतरा। पीएम आवास योजना को लेकर गुरुवार को कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिला पंचायत के सभागार में जिले के सभी जनपद पंचायत की विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य योजना के तहत आवास की पूर्णता हेतु तय किए गए लक्ष्यों के खिलाफ जिले की प्रगति का आकलन करना था।

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान उन ग्राम पंचायत प्रभारियों व तकनीकी सहायकों पर विशेष ध्यान दिया, जहां प्रगति धीमी रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि फील्ड में जाकर काम की स्थिति का निरीक्षण किया जाए व फोटो समेत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। कलेक्टर ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सबसे कम प्रगति वाले तकनीकी सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।

साथ ही बेहतर काम करने वाली दो महिला तकनीकी सहायक को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित करने की बात कही। कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायत सीईओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो आवास अभी तक अपूर्ण हैं, उन्हें समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। पीएम आवास योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, इसमें शत-प्रतिशत सफलता हासिल करना अनिवार्य है। आवास पूर्ण नहीं हुए तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को इस योजना के तहत लक्ष्यों को पूरा करने की सख्त हिदायत दी गई है, ताकि जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को आवास का लाभ समय पर मिल सके।

error: Content is protected !!