January 22, 2026

फेयरवेल के नाम पर सड़क को बना लिया प्लेग्राउंड, काली गाड़ियों में बैठ स्टंट करने वाले छात्रों को अब पुलिस ढूंढ रही

korba fair

कोरबा। स्कूल की फेयरवेल पार्टी में कुछ छात्रों ने तीन स्कॉर्पियो से खतरनाक स्टंट किए। स्टंट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना जनवरी की शुरुआत में हुई थी। पुलिस वाहन मालिकों का पता लगा रही है। पुलिस का कहना है कि सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना कोरबा के बालको क्षेत्र में हुई। छात्र चलती एसयूवी से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे थे। वे इंस्टाग्राम रील बना रहे थे और सेल्फी ले रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे यातायात नियमों का कोई महत्व नहीं है और जीवन को खतरे में डाला जा रहा है।

वीड़ियो में लड़कियां भी दिख रहीं
वायरल वीडियो में छात्रों को तीन काली स्कॉर्पियो एसयूवी में देखा जा सकता है। वे गाड़ी के चलते रहने के दौरान खतरनाक स्टंट कर रहे थे। लड़के और लड़कियां कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर हाथ हिला रहे थे, पोज दे रहे थे और वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। कम से कम एक युवक को एसयूवी के चलते रहने के दौरान अपने मोबाइल फोन से सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है।

होटल में थी फेयरवेल पार्टी
रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना टीपी नगर स्थित होटल महाराजा में आयोजित एक स्कूल विदाई पार्टी से जुड़ी है। छात्र कथित तौर पर तीन स्कॉर्पियो वाहनों में होटल पहुंचे थे। होटल पहुंचने से पहले और पार्टी के बाद भी, वे खुद को खतरनाक स्थिति में फिल्माते हुए शहर में घूमते रहे। होटल के अंदर से एक अन्य वीडियो में छात्रों को केक काटते और नाचते हुए दिखाया गया है।

इंस्टाग्राम पर अपलोड़ करते ही पुलिस एक्टिव
रीलों को बाद में इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया, जिसमें एक तेज पंजाबी गाने का इस्तेमाल किया गया था। इसने यातायात कानूनों का घोर उल्लंघन करते हुए इसे सोशल मीडिया कंटेंट बना दिया। जैसे ही क्लिप व्यापक रूप से प्रसारित होने लगीं, कोरबा पुलिस हरकत में आ गई। अधिकारियों का कहना है कि वे वाहन मालिकों का पता लगा रहे हैं और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पहले कोर्ट भी जता चुका नाराजगी
इस घटना ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा सार्वजनिक सड़कों पर स्टंट ड्राइविंग, जन्मदिन समारोह और केक काटने से संबंधित इसी तरह की घटनाओं पर पहले की गई स्व-प्रेरित कार्रवाई पर ध्यान केंद्रित किया है। बिलासपुर से जुड़े ऐसे ही एक मामले में, जहां धनी युवाओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्टंट किए थे, अदालत ने राज्य सरकार से विस्तृत जवाब मांगा था। जवाब में, सरकार ने अदालत को सूचित किया था कि पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया था और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी।

error: Content is protected !!