कांस्टेबल भर्ती में गड़बड़ी का आरोप: पीसीसी चीफ दीपक बैज का सरकार पर हमला, बोले- चहेते लोगों के लिए की धांधली
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ पुलिस ने हाल ही में कांस्टेबल भर्ती के नतीजे जारी किए हैं। परिणाम जारी होने के बाद कई अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि कम अंक प्राप्त करने वालों का चयन हुआ है। इस तरह की जानकारी सामने आने के बाद अब बेमेतरा एसपी कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाया गया है। वहीं मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने पुलिस भर्ती में बड़ा घोटाला किया है। अपने चहेते लोगों को लिए पूरी तरह से धांधली की गई है।
एसपी ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग 2023-24 आरक्षक भर्ती के नतीजों से जुड़ी शिकायतों को प्राप्त कर उनके निराकरण के लिए जिला इकाई स्तर पर डीएसपी (मुख्यालय) राजेश कुमार झा, सहायक उप निरीक्षक (अ) महेंद्र कुमार भूआर्य, आरक्षक अमरदीप लहरें समेत अन्य कर्मचारियों द्वारा हेल्प डेस्क गठित किया गया है।
अभ्यर्थी को सूचित किया गया है कि आरक्षक भर्ती के नतीजों से संबंधित जो भी शिकायत दर्ज कराना है, एसपी कार्यालय बेमेतरा में उपस्थित होकर 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक अपना शिकायत दर्ज करा सकते है । सुबह शिफ्ट 10:30 बजे से 12:30 बजे तक सभी प्रकार के शिकायत लेंगे। दूसरी शिफ्ट में हेल्प डेस्क द्वारा 3:30 बजे से 5:30 बजे तक प्राप्त शिकायतों का निराकरण कर संबंधित को जानकारी दी जाएगी।
