January 22, 2026

‘Father’ की जगह ‘Fader’, ‘Eye’ की जगह लिखा ‘Iey’, मास्टरजी की ‘जुगाड़ू’ अंग्रेजी देख अंग्रेज तो माथा पीट लेंगे

TTTTTTTTT

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के कोगवार गांव में स्थित प्राथमिक शाला मचानडांड़ में एक शिक्षक को बच्चों को गलत अंग्रेजी स्पेलिंग पढ़ाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई तब हुई जब शिक्षक द्वारा ब्लैकबोर्ड पर ‘Sunday’ की जगह ‘Sanday’ और ‘Wednesday’ की जगह ‘Wensday’ लिखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक प्रवीण टोप्पो के खिलाफ यह कदम उठाया है।

Nose की जगह Noge
यह घटना बलरामपुर जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूल में शिक्षा के स्तर पर सवाल उठाती है। शिक्षक न केवल दिनों के नाम गलत पढ़ा रहे थे, बल्कि बॉडी पार्ट्स के नाम सिखाते समय भी उन्होंने ‘Nose’ की जगह ‘Noge’, ‘Ear’ की जगह ‘Eare’ और ‘Eye’ की जगह ‘Iey’ लिखा था। बच्चों को गलत स्पेलिंग रटाई जा रही थी, जिससे उनके भविष्य पर असर पड़ सकता था।

शराब के नशे में आने के आरोप
ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार, स्कूल में दो शिक्षक नियुक्त हैं, लेकिन उनमें से एक, कमलेश पण्डो, कथित तौर पर शराब के नशे में स्कूल आते थे और क्लास में सो जाते थे। दूसरे शिक्षक, प्रवीण टोप्पो, जो बच्चों को गलत अंग्रेजी पढ़ा रहे थे, की शिकायत भी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में की गई थी।

फादर-मदर की स्पेलिंग ही गलत
शिक्षक बच्चों को फादर, मदर, सिस्टर की स्पेलिंग गलत पढ़ा रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद जांच बैठी और टीचर पर कार्रवाई हुई। गलत स्पेलिंग पढ़ने की वजह से टीचर सस्पेंड हो गया है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के कोगवार गांव में स्थित प्राथमिक शाला मचानडांड़ की है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!