January 29, 2026

CG – संत समागम मेले की तैयारी जोरों पर: अधिकारियों ने किया निरीक्षण, काम समय पर करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

BMR-SANT SAMAGAM

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेमेतरा-कवर्धा नेशनल हाईवे किनारे स्थित ग्राम लोलेसरा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंथ श्री हुजूर उग्रनाम साहब स्मृति संत समागम मेला का आयोजन किया जाएगा। यह मेला 12 से 15 जनवरी तक होगा।

लोलेसरा में होने वाले आयोजन की विशालता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदेश से ही नहीं, अन्य प्रदेशों से भी काफी तादाद में कबीर पंथ के अनुयायी शामिल होते हैं। इसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होते है।

इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने संत समागम मेला स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आयोजन के संबंध मे सभी आवश्यक तैयारी समय पर पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की मेले में आने वाले लोगों को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

कलेक्टर ने मंच व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व्यवस्था आदि की जानकारी ली। नगर पालिका बेमेतरा सीएमओ को अपने सफाई कर्मचारियों को मेला स्थल में तैनात रहने कहा है। बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता ने मेला स्थल मे सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ करने पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!