January 14, 2026

शादीशुदा बहन से भाई ने की बेरहमी से मारपीट, प्रॉपर्टी की विवाद बनी मारपीट की वजह

mahila-maarpeet
०० गुढ़ियारी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर जुर्म किया दर्ज  

रायपुर| पेशे से टीचर अपनी शादीशुदा बहन को एक भाई ने बेरहमी से पीटा है। बिजली के वायर को चाबुक की तरह इस्तेमाल करते हुए आरोपी ने बहन पर हमला किया। इससे महिला के पैरों में खून के लाल थक्के जम गए, चेहरे और हाथ में भी चोट आई है। मामला गुढ़ियारी इलाके का है। अब इस मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस बेरहम भाई के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने अपने साथ हो रही ज्यादतियों की शिकायत रायपुर के कलेक्टर से भी की है। महिला का दावा है कि प्रॉपर्टी के विवाद की वजह से उसके अपने ही दुश्मन बने बैठे हैं। दीपा ने बताया कि बीती शाम करीब 4 बजे वो अपने घर पहुंची तो कमरे में ताला लगा था। दीपा ने मां से ताला खोलने को कहा तो भाई अनुराग शर्मा ने आकर महिला को पीट दिया। काफी देर तक वो बहन को पीटता रहा, मुहल्ले के कुछ लोगों ने भी देखा। मगर कोई बीच-बचाव के लिए नहीं आया। भाई की मार खाने के बाद महिला अकेले ही थाने गई और रिपोर्ट दर्ज करवाई। अब पुलिस दूसरे पक्ष से भी पूछताछ के बाद मामले में कार्रवाई की बात कह रही है।दीपा ने बताया कि बीती शाम करीब 4 बजे वो अपने घर पहुंची तो कमरे में ताला लगा था। दीपा ने मां से ताला खोलने को कहा तो भाई अनुराग शर्मा ने आकर महिला को पीट दिया। काफी देर तक वो बहन को पीटता रहा, मुहल्ले के कुछ लोगों ने भी देखा। मगर कोई बीच-बचाव के लिए नहीं आया। भाई की मार खाने के बाद महिला अकेले ही थाने गई और रिपोर्ट दर्ज करवाई। अब पुलिस दूसरे पक्ष से भी पूछताछ के बाद मामले में कार्रवाई की

error: Content is protected !!