January 14, 2026

कांग्रेस कार्यालय के कर्मचारी को मारा चाकू, आरोपी युवक गिरफ्तार

chakubaji

०० टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

रायपुर| राजधानी रायपुर में एक शख्स पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। हत्या की इस कोशिश के मामले में अब सोमवार को पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है । मामला प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के कर्मचारी से जुड़ा हुआ है।

रायपुर के बोरियाखुर्द इलाके में रहने वाले धनंजय मिश्रा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के कर्मचारी हैं। रविवार की रात धनंजय का बेटा अभिषेक मोहल्ले में खेल रहा था, तभी 22 साल का बदमाश तिलक ठाकुर वहां आ गया। उसने अभिषेक से रुपयों की मांग की और गाली गलौज करने लगा। पिता धनंजय को इसकी खबर लगी तो वह बीच-बचाव करने पहुंचे। तैश में आकर तिलक ठाकुर ने कहा कि तू कौन होता है बीच में आने वाला इतना कहते ही तिलक ने अपनी कमर में फंसे चाकू को निकाला और धनंजय पर वार कर दिया। खुद को बचाने के लिए धनंजय हटे और उनकी जांघ पर चाकू जा लगा। लहूलुहान हालत में धनंजय थाने पहुंचे और अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस की टीम ही धनंजय को आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया। रात भर तिलक ठाकुर की पतासाजी की गई। सोमवार की सुबह टिकरापारा थाने की पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!