January 12, 2026

Epstein Files Case: एपस्टीन फाइलों की 70 नई तस्वीरें जारी; बिल गेट्स समेत ये दिखे, ट्रंप प्रशासन पर प्रेशर

EPSTEIN

नईदिल्ली। अमेरिका में कुख्यात जेफरी एपस्टीन (Jeffrey Epstein) फाइल्स (Epstein Files) के जारी होने का इंतज़ार अब अपने अंतिम चरण में है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार अमेरिकी राजनीति और आम जनता की निगाहें इन फाइलों पर टिकी हैं. इसी बीच हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट सदस्यों ने एपस्टीन की संपत्ति से जुड़ी तस्वीरों का एक और सेट सार्वजनिक किया है. पूरी फाइलें शुक्रवार रात 11:59 बजे (अमेरिकी समय) तक जारी होने की उम्मीद है. कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा कि फाइलों के सामने आने के बाद वे अमीर और ताकतवर लोग जवाबदेही से नहीं बच पाएंगे, जिन्होंने नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण को छिपाने में भूमिका निभाई.

फाइलों को जारी करने का आदेश : रो खन्ना
रो खन्ना ने कहा, “मेरे एपस्टीन ट्रांसपेरेंसी एक्ट की वजह से शुक्रवार रात 11:59 बजे तक एपस्टीन फाइलें आखिरकार सार्वजनिक होंगी. हमें हजारों ऐसे दस्तावेज देखने को मिलेंगे, जिन्हें दशकों पहले ही सामने आ जाना चाहिए था. तीन संघीय न्यायाधीश इन फाइलों को जारी करने का आदेश दे चुके हैं. इस वक्त न्याय विभाग की नेशनल सिक्योरिटी टीम के दर्जनों वकील दस्तावेज तैयार करने में लगे हैं.”

उन्होंने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि “हम पूरी और बिना काट-छांट की जानकारी चाहते हैं. अगर कोई इन दस्तावेजों से छेड़छाड़ करता है, उन्हें छिपाता है या जरूरत से ज्यादा हिस्सा ब्लैक करता है, तो उस पर न्याय में बाधा डालने का केस चलेगा. चाहे वह अटॉर्नी जनरल हो या कोई राजनीतिक अथवा करियर अधिकारी — किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. पीड़ितों के लिए न्याय और पूरी पारदर्शिता जरूरी है. अब अमीर और ताकतवर लोग, जिन्होंने नाबालिग लड़कियों से बलात्कार किया या उस अपराध को छिपाया, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा.”

70 नई तस्वीरें जारी
इसी बीच गुरुवार को हाउस डेमोक्रेट्स ने एपस्टीन के कंप्यूटर और ईमेल अकाउंट से जुड़ी करीब 70 तस्वीरें जारी कीं. PBS की रिपोर्ट के मुताबिक, एक तस्वीर में माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO बिल गेट्स एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं, हालांकि महिला का चेहरा ढका हुआ है. दूसरी तस्वीर में मशहूर विचारक नोम चॉम्स्की, एपस्टीन के साथ विमान में बैठे दिखते हैं. कई तस्वीरों में डिनर या सामाजिक आयोजनों की झलक है, जिनमें कई प्रभावशाली और सार्वजनिक हस्तियां नजर आती हैं.

हालांकि, एपस्टीन एस्टेट की ओर से इन तस्वीरों के बारे में कोई संदर्भ या जानकारी नहीं दी गई है. कुछ तस्वीरों में दोषी यौन अपराधी एपस्टीन को ऐसी महिलाओं के साथ दिखाया गया है, जिनके चेहरे ढके हुए हैं. एक बिना तारीख वाली तस्वीर में किसी के पैर पर लेखक व्लादिमीर नाबोकोव के उपन्यास ‘लोलिता’ से एक उद्धरण लिखा नजर आता है. इसके अलावा रूस और चेक गणराज्य जैसे देशों के कुछ अज्ञात लोगों के पहचान पत्र और पासपोर्ट की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

डेमोक्रेट्स का दबाव
हाउस ओवरसाइट कमेटी के रैंकिंग मेंबर रॉबर्ट गार्सिया ने कहा, “ओवरसाइट डेमोक्रेट्स अमेरिकी जनता के लिए पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एपस्टीन एस्टेट से जुड़ी तस्वीरें और दस्तावेज लगातार जारी करते रहेंगे. जैसे-जैसे एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट की समय-सीमा नजदीक आ रही है, ये नई तस्वीरें यह सवाल खड़ा करती हैं कि आखिर न्याय विभाग के पास क्या-क्या मौजूद है. व्हाइट हाउस के इस कवर-अप को खत्म होना चाहिए और DOJ को अब तुरंत फाइलें जारी करनी चाहिए.”

न्याय विभाग में बढ़ता दबाव
CNN के मुताबिक, न्याय विभाग (DOJ) के भीतर भी तनाव बढ़ता जा रहा है. हजारों पन्नों के दस्तावेजों में जरूरी गोपनीय हिस्सों को ब्लैक करने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है. एक सूत्र के अनुसार, हर वकील के पास एक-एक हजार से ज्यादा पन्नों की फाइलें हैं, जिनकी जांच करना बेहद समय लेने वाला काम है.

इन दस्तावेजों में पीड़ितों की पहचान, कानूनी गोपनीयता और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए कटौती की जा रही है. DOJ की नेशनल सिक्योरिटी डिवीजन के कुछ वकीलों का कहना है कि उन्हें यह साफ निर्देश नहीं मिल पा रहे हैं कि कानून के तहत अधिकतम जानकारी कैसे सार्वजनिक की जाए.
कांग्रेस के कानून के तहत ट्रंप प्रशासन को ग्रैंड जूरी रिकॉर्ड, FBI फाइलें और न्याय विभाग की आंतरिक चर्चाओं समेत एपस्टीन से जुड़े तमाम दस्तावेज शुक्रवार तक जारी करने होंगे. हालांकि सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार की डेडलाइन के बाद भी कई हिस्से ब्लैक किए गए होंगे, जिस पर जनता और राजनीति में सवाल उठते रहेंगे. कुछ कानूनी विशेषज्ञ पहले से आशंका जता रहे हैं कि जल्दबाजी में की गई प्रक्रिया के कारण निजी जानकारी लीक होने या गलत कटौती जैसी गलतियां भी हो सकती हैं.

error: Content is protected !!