January 22, 2026

53 यात्रियों की मौत: भयानक हादसे से दहला देश, ट्रक-बस की जोरदार भिड़ंत

cameroon-road-Accident

याउंदे (कैमरून) ।   कैमरून में बुधवार को एक बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई जबकि 21 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बस पश्चिमी इलाके के एक गांव में ट्रक से टकरा गई थी। 

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुयी जब अवैध रूप से ईंधन ढो रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी.  इस टक्कर से आग लग गयी जिसकी वजह से इतनी संख्या में लोग हताहत हुए. वहीं 21 यात्री घायल बताये जा रहे, जिन्हें पश्चिमी शहर दाश्चांग और बफोउस्सम, अवा फोंका और अगस्टिन के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, 70 सीटों वाली ये बस पश्चिमी शहर फोउम्बान से राजधानी याउंदे आ रही थी, तभी ये भीषण हादसा हो गया।

error: Content is protected !!