May 14, 2024

गणतंत्र दिवस के दिन मीडियाकर्मी को बनाया बंधक, 4 आरोपियों पर केस दर्ज

गौरेला पेंड्रा मरवाही।  छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले जीपीएम में मीडियाकर्मी का रास्ता रोककर उसके साथ गाली गलौज और लूटपाट के बाद बंधक बनाने का मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. अब आरोपियों की तलाश की जा रही है. पेंड्रा पुलिस ने मामले में आदतन अपराधी सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों में से एक पर पहले ही जिला बदर की कार्रवाई चल रही है, जबकि एक अन्य आरोपी पर अपराध के कई केस दर्ज है. 


मामला पेंड्रा थानाक्षेत्र का है. जहां पर रहने वाला मुकेश कुमार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का पत्रकार है. 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे मल्टीपर्पस स्कूल में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम से वह वापस लौट रहा था तभी रास्ते में अपराधी हर्ष छावरिया अपने साथियों के साथ पहुंचा और उसे घेर कर गाली गलौज करने लगा. आरोपियों ने उसे बंधक बनाया और जान से मारने की धमकी देने लगे. कुछ देर बाद साथी पत्रकार और पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक पत्रकार को छुड़ाया. आरोपी वहां से फरार हो गया.


मुकेश विश्वकर्मा की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस ने आदतन अपराधी हर्ष छावरिया उर्फ हरु, उसके साथी सुशांत गौतम, नवीन विश्वकर्मा और श्रीकांत ताम्रकार के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया है. सभी आरोपी पेंड्रा के ही रहने वाले है. इस घटना से जुड़े अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है.पत्रकार मुकेश विश्वकर्मा को बंधक बनाए जाने की घटना के बाद जिले के पत्रकारों में आक्रोश है. उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पेंड्रा पुलिस ने पत्रकारों को ठोस कारर्वाई का आश्वासन दिया है. 

error: Content is protected !!