May 1, 2024

मोर बेमेतरा : युवा कलाकारों ने बनाया ‘राष्ट्रगान’ का मनमोहक VIDEO..

बेमेतरा ।   छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में यूँ तो हर तरह के एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं हैं। पर बात जब संगीत या गायन की हो तो यहाँ की प्रतिभाओं का कोई जवाब नहीं रहता। गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहाँ के युवाओं की टोली ने राष्ट्रगान का एक मन मोहने वाला विडिओ बनाया हैं। इस विडिओ को क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा ने भी अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर इन कलाकारों की हौसला अफ़ज़ाई की हैं। 

 गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित हमारे देश के राष्ट्रगान “जन गण मन” को वैसे तो देश-विदेश के कलाकारों ने अपनी विधा अनुसार समय समय पर लयबद्ध किया है। उनकी आवाज़ पर प्रायः आप लोगों ने सूना होगा। अब इसमें हमारे छत्तीसगढ़ के कलाकार भी पीछे नहीं रहे। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के उभरते युवा कलाकारों की टोली ने राष्ट्रगान को जिस अंदाज में लयबद्ध किया है , उसकी अनुभूति मनमोहक और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत है। 

बेमेतरा जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न स्थलों पर फिल्मांकन की गई इस विडिओ में नगर के ही युवा रमन सैनिक और राजा तंतुवाय द्वारा निर्मित लयबद्ध वीडियो में बेमेतरा के उभरते युवा गायक-गायिकायें जिसमें अभिषेक भट्ट , साक्षी जोशी, सुरभि साहू, भारती साहू , रजत सिंह , संकर्षण मिश्रा, डॉ वीचि मिश्रा और शिवम सोनी ने अपनी मधुर आवाज दी है, जो बहुत ही कर्णप्रिय है। युवा कलाकारों का यह प्रयास सराहनीय है, इन युवाओं की कलाकारी समय समय पर लगातार देखने को मिलती हैं।

error: Content is protected !!