CG VIDEO : जेडी की कार्यशैली को लेकर शिक्षकों में आक्रोश, हटाने का अल्टीमेटम, नहीं तो दीपावली के बाद स्कूलों में तालाबंदी की चेतावनी
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में संयुक्त संचालक राकेश पांडेय की कार्यशैली को लेकर शिक्षकों में आक्रोश चरम पर हैं। लगातार शिक्षकों से दुर्यव्यवहार और कथित अपमान जनक टिप्पणियों से नाराज शिक्षक आज सड़क पर उतर आये। शिक्षकों ने संभागायुक्त बस्तर के कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। जेडी को हटाए जाने और त्वरित कार्यवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। कार्यवाई नहीं किये जाने पर दीपावली के बाद सम्पूर्ण संभाग के स्कूलों में तालाबंदी करने की चेतावनी दी हैं।
जेडी ने शिक्षक को चैंबर से भगया
छत्तीसगढ़ के बस्तर में संयुक्त संचालक (JD) राकेश पांडेय एक बार फिर अपने विवादित बर्ताव के कारण सुर्खियों में हैं। इस बार उन पर एक शिक्षक को ड्रेस कोड और शालीनता के नाम पर अपने दफ्तर से दुर्व्यवहार करके भगाने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद शिक्षक संगठन भड़क उठे हैं और उन्होंने जेडी पांडेय के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
क्या था विवाद का कारण?
विवाद तब शुरू हुआ जब माध्यमिक शाला मचली के शिक्षक प्रकाश नेताम विभाग द्वारा जारी स्पष्टीकरण देने संयुक्त संचालक कार्यालय पहुँचे।
दुर्व्यवहार: शिक्षक नेताम शालीन सफेद शर्ट और काले जींस-पैंट में थे, लेकिन उन्हें देखते ही संयुक्त संचालक राकेश पांडेय भड़क उठे। उन्होंने शिक्षक को यह कहते हुए अपने चैंबर से भगा दिया कि “उनके ऑफिस में जींस-पैंट नहीं चलता।”
शिक्षकों ने खोली JD की पोल
शिक्षक संगठनों ने इस दुर्व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताते हुए संयुक्त संचालक राकेश पांडेय की पोल खोलनी शुरू कर दी है। शिक्षकों ने सवाल उठाया है कि जो अधिकारी दूसरों से ड्रेस कोड का पालन करने की उम्मीद करते हैं, वह खुद किस हैसियत से दफ्तर में कभी टी-शर्ट और चप्पल पहनकर आते हैं।
सबूत वायरल: शिक्षकों द्वारा जेडी पांडेय के टी-शर्ट और चप्पल पहने हुए तस्वीरें और रील (रिपोर्टर की तरह स्कूलों की रिपोर्टिंग करते हुए) के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं।

शिक्षक संगठनों ने दी प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी
शिक्षक संगठनों का पारा संयुक्त संचालक पर चढ़ गया है। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत सहित कई संगठनों ने जेडी पांडेय के इस कृत्य की निंदा की है।

अल्टीमेटम: शिक्षक संगठनों ने दो टूक कहा है कि अगर संयुक्त संचालक ने शिक्षक से माफी नहीं माँगी, तो प्रदेश स्तर पर उनके खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उच्चाधिकारियों से शिकायत: संगठनों ने चेतावनी दी है कि वे मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मिलकर संयुक्त संचालक के दुर्व्यवहार की जानकारी देंगे और उन पर कार्रवाई की मांग करेंगे।
