CG VIDEO : विवादित जेडी; वो टी शर्ट-चप्पल पहनकर आयें तो कुछ नहीं… हम जींस पैंट भी नहीं पहन सकते, कार्यवाई को लेकर शिक्षक संगठनों में आक्रोश
जगदलपुर। बस्तर के संयुक्त संचालक को सुर्खियों में रहना पसंद है। फिर चाहे वजह विवादित ही क्यों ना हो…। संयुक्त संचालक जहां-जहां रहे, वहां उनके साथ कोई ना कोई विवाद जरूर रहा। अपना कैमरामैन लेकर साथ चलने वाले संयुक्त संचालक राकेश पांडेय फिलहाल बस्तर में एक शिक्षक के साथ किये दुर्व्यवहार की वजह से चर्चाओं में है। शिक्षक संगठनों ने उनके खिलाफ तलवार खींची हुई है।

आरोप है कि जेडी राकेश पांडेय ने ड्रेस कोड और डैकोरम की बात कहकर शिक्षक को अपने दफ्तर से ये कहकर भगा दिया कि, उनके आफिस में “जींस पैंट नहीं चलता” । अगर जींस पैंट उनके दफ्तर में नहीं चलता, तो फिर वो किस अधिकार से जेडी आफिस में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को जींस पैंट पहनने की इजाजत दे रहे हैं। और तो और छोड़िये वो खुद किस हैसियत से कभी टी शर्ट तो कभी चप्पल पहनकर दफ्तर आते हैं।

दरअसल संयुक्त संचालक राकेश पांडेय ने जब से शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार किया है, उसी वक्त से शिक्षकों ने उनकी पोल खोलनी शुरू कर दी है। कभी उनकी रील वायरल हो रही है, तो कहीं रिपोर्टर की तरह स्कूलों की रिपोर्टिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। कई तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें वो कभी टी शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं, तो कहीं चप्पल..। जाहिर है जो खुद नियमों का पालन ना करता हो, वो दूसरों से नियम पालन करने की उम्मीद कैसे कर सकता है।
अब शिक्षक संगठन का पारा संयुक्त संचालक पर चढ़ गया है। विरोध की रणनीति तैयार की जा रही है। शिक्षक संगठनों ने दो टूक कहा है कि अगर संयुक्त संचालक ने शिक्षक से मांफी नहीं मांगी, तो प्रदेश स्तर पर संयुक्त संचालक के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा। शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलकर संयुक्त संचालक के दुर्व्यवहार की जानकारी दी जायेगी।

क्या हुआ था विवाद..
दरअसल माध्यमिक शाला मचली के शिक्षक प्रकाश नेताम को विभाग ने स्पष्टीकरण जारी किया गया था। जब अपने स्पष्टीकरण देने संयुक्त संचालक कार्यालय पहुँचे, तो वे शालीन सफेद शर्ट और काले जींस पैंट में थे। लेकिन शिक्षक प्रकाश नेताम को देखते ही जेडी भड़क गये और उन्हें ये कहते हुए अपने चैंबर से भगा दिया कि उनके आफिस में जींस पैंट नहीं चलता है। इसकी जानकारी जैसे ही शिक्षकों को हुई, शिक्षक संगठन भड़क उठा।

शिक्षक संगठनों का विरोध तेज
छत्तीसगढ़ के कई शिक्षक संगठनों ने इस मामले में संयुक्त संचालक के कृत्यों की निंदा की है। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत सहित कई शिक्षक संगठनों ने इसे लेकर विरोध जताया है।
