January 28, 2026

CG VIDEO – टल्ली टीचर; पौव्वा चढाने के बाद पानी टंकी पर चढ़ा शराबी शिक्षक, फिर.. आधा है चंद्रमा रात आधी…

SARGUJA11

सरगुजा। छत्तीसगढ़ में टल्ली होकर कुछ अजीब तरह की हरकत करते हुए शराबी आप लोगों ने देखा होगा। आज आपको एक टल्ली शिक्षक की हरकत दिखाते हैं। सूबे के सरगुजा जिले में उदयपुर थाना क्षेत्र से एक रोचक मामला सामने आया है. यहां शराबी शिक्षक ने पानी की टंकी पर चढ़कर खूब हंगामा मचाया।

घंटो तक टीचर का ड्रामा चलता रहा। लोगों ने जब टीचर को उपर चढ़े देखा तो सब मौके पर इकट्ठा हो गए। फिर घंटो समझाइश के बाद शराबी शिक्षक टंकी से नीचे उतरा। अब सोशल मीडिया में टल्ली टीचर का ये वीडियो वायरल हो रहा है। लोग मज़े लेकर वीडियो को धड़ाधड़ शेयर भी कर कर रहे हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!