May 5, 2024

कोरोना संक्रमण की वजह से हुई पत्नी की मौत, खबर सुनते ही BJP के पूर्व MP सत्यदेव सिंह को आया हार्ट अटैक

गोंडा।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह का गुरुग्राम स्थित एक अस्पताल में बुधवार देर रात निधन हो गया. वो 75 वर्ष के थे. सिंह के परिवार में उनके दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. इससे पूर्व, बीते पांच दिसम्बर को पीजीआई लखनऊ में उनकी पत्नी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज रानी सिंह का भी निधन हो गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने पूर्व सांसद सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

पत्नी का हुआ था निधन
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सिंह, उनकी पत्नी और बेटे कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें लखनऊ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीते पांच दिसम्बर को इलाज के दौरान उनकी पत्नी का निधन हो गया था. उन्होंने बताया कि सिंह बाद में कराई गई जांच में संक्रमण मुक्त पाए गए थे, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुरुग्राम स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दिल का दौरा पड़ा
सूत्रों ने बताया कि सत्यदेव सिंह की हालत में थोड़ा सुधार हुआ था, लेकिन बुधवार को जैसे ही उन्हें अपनी पत्नी के निधन की खबर मिली, उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और रात करीब 10 बजे उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका पार्थिव शरीर लखनऊ लाया जा रहा है, जहां उसे उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद बृहस्पतिवार को ही चार बजे लखनऊ में उनका अंतिम संस्कार हुआ.

1977 में पहली बार चुने गए सांसद
सत्यदेव सिंह का जन्म 27 फरवरी 1945 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हुआ था. वो पहली बार गोंडा सीट से 1977 में भारतीय लोकदल के टिकट पर सांसद चुने गए थे. इसके बाद वो 1991 और 1996 में भाजपा के सदस्य के रूप में बलरामपुर सीट से लोकसभा के लिए चुने गए. सिंह 1980 से 1985 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. वो भाजपा अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य थे. इसके अलावा वो लाल बहादुर शास्त्री पीजी कालेज के उपाध्यक्ष भी थे.  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!