January 23, 2026

CG : साय मंत्रिमंडल में बनेंगे दो नए मंत्री, खुलने वाली है पर्ची, रेस ऑफ मिनिस्टर्स में ये नाम शामिल?

minister

रायपुर। मुख्यमंत्री के दो दिवसीय दिल्ली प्रवास के बाद अब सबकी निगाहें छत्तीसगढ़ में टिकी हुई है। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय कैबिनेट के विस्तार की चर्चा एक बार फिर हो रही है. साय कैबिनेट में पहले से एक मंत्री पद खाली था. बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद एक और मंत्री पद खाली हो गया है. इस तरह कुल दो मंत्रियों के लिए साय कैबिनेट में जगह खाली है। हरियाणा फार्मूला मान्य हुआ तो तीन मंत्री बनेंगे अन्यथा दो से ही कामचलाया जाएगा। इन दो मंत्री पद पर छत्तीसगढ़ से किसे जगह मिलेगी और कौन नेता रेस में है। इस पर सबकी निगाहें दिल्ली से लेकर रायपुर तक टिकी हुई है.इन दो मंत्री पदों को लेकर छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक चर्चा तेज हो गई है. जहां एक ओर भाजपा के कई वरिष्ठ विधायक प्रदेश में रहकर शीर्ष नेतृत्व से संपर्क कर मंत्री बनने की जुगत भिड़ा रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर कई विधायक दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर मंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। तीन नए मंयति बनते हैं तो एक महिला मंत्री की शपथ निश्चित मानी जा रही हैं।

मंत्री की रेस में कौन नेता शामिल?: राजनीति के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार संजीव गुप्ता का कहना है कि साय कैबिनेट में दो मंत्रीपद खाली है. इसमें कई चेहरे दावेदार के तौर पर रेस में है. उसमें प्रमुखता से अजय चंद्राकर का नाम शामिल है. इसके अलावा अमर अग्रवाल का नाम भी तेजी से मंत्री पद की रेस में देखने को मिल रहा है. अमर अग्रवाल के बाद राजेश मूणत का नाम भी चर्चा में है. कांकेर और बस्तर बेल्ट से विक्रम उसेंडी को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. जिन नामों की चर्चा जोरों पर है वह सभी पूर्व में मंत्री रह चुके हैं. इन्हें अलग-अलग विभागों का अच्छा खासा अनुभव रहा है लोगों में इनकी पैठ भी अच्छी है।

नई पीढ़ी को भी मिल सकता है मौका: बीजेपी नया प्रयोग करने के लिए भी जानी जाती है. ऐसे में ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी किसी नए नेता को भी मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है. संभव है पहली बार चुने गए कुछ और विधायकों को मौका दिया जाए।

छत्तीसगढ़ में कितने मंत्री बनाए जा सकते हैं: छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों के अनुपात में प्रदेश में सीएम सहित कुल 13 नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है. यदि हरियाणा फार्मूला मान्य हुआ तो 14 मंत्री बन सकते हैं। ऐसे में तीन नए मंत्री बनेंगे अन्यथा दो से ही काम चलाया जाएगा।विधानसभा चुनाव 2018 में 90 में से 54 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम सहित कुल 11 मंत्रियों ने शपथ ली. उस दौरान एक मंत्रीपद खाली था. अब बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद एक और मंत्रीपद खाली हो गया है. इस तरह दो या तीन नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!