February 14, 2025

वक्फ बिल पर गठित JPC की बैठक में हंगामा, 10 विपक्षी सांसद सस्पेंड

SANSAD

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक के मद्देनजर गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की आज बैठक हुई। बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद 10 विपक्षी सांसदों को केवल एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। ये बैठक आज सुबह शुरू हुई थी और हंगामे के बाद इसे रोक दिया गया। वक्फ बिल पर आज जेपीसी बैठक में खूब हंगामा देखने को मिला है। जेपीसी की बैठक में इस कदर दोनों पक्षों में हंगामा बढ़ गया कि मार्शल को बुलाना पड़ा। इस दौरान सांसदों की ओर से खूब नारेबाजी की गई।

दरअसल जेपीसी की बैठक में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद एक दिन के लिए विपक्ष के कई सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन सांसदों ने टीएमसी के कल्याण बनर्जी, टीएमसी के नदीम उल हक, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी के मोबीबुल्लाह, कांग्रेस के नासिर हुसैन, कांग्रेस के इमरान मसूद, मोहम्मद जावेद, शिवसेना यूबीटी के अरविंद सावंत, डीएमके के ए राजा और अब्दुल्ला को शामिल हैं। बता दें कि इन सांसदों को समिति से नहीं बल्कि केवल आज की बैठक से निलंबित किया गया है।

TMC सांसद और वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर JPC के सदस्य कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘बैठक में अघोषित आपातकाल जैसा माहौल चल रहा है… सभापति इस (बैठक) को आगे बढ़ा रहे हैं और वह किसी की नहीं सुन रहे हैं… हमें बताया गया था कि 24 और 25 जनवरी को बैठक होगी। अब, आज की बैठक के लिए, एजेंडा को खंड दर खंड चर्चा से बदल दिया गया है…’

error: Content is protected !!