CG : नई विधानसभा की तस्वीर; 52 एकड़ में बनी, सदस्यों की बैठक क्षमता 200, फिनिशिंग बाकी, 1 नवंबर को होगा उद्घाटन
रायपुर। छत्तीसगढ़ का नई विधानसभा भवन बनकर तैयार है। वर्तमान में फिनिशिंग, सदन में कुर्सियां, कार्पेट और फर्नीचर का काम बचा है। इसे 30 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है, क्योंकि राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवंबर 2025 को इसका उद्घाटन होगा। इसके बाद विधानसभा सत्र का संचालन यहीं से होगा। बता दें कि विधानसभा के नए भवन के लिए वर्क आर्डर 1 अगस्त 2022 को जारी हुआ था। 2024 में इसे पूरा करना था।
नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन 52 एकड़ में बनकर तैयार है। नए भवन के सदन में सदस्यों की बैठक क्षमता 200 होगी। नए विधानसभा भवन के एक विंग में विधानसभा सचिवालय, दूसरे में विधानसभा का सदन, सेंट्रल-हॉल, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का कार्यालय तथा तीसरे विंग में मंत्रियों के कार्यालय होंगे। यहां 500 दर्शक क्षमता का ऑडिटोरियम भी बनाया गया है। पार्किंग क्षमता 700 कारों की होगी। यहीं पर दो छोटे-छोटे तालाब का निर्माण कार्य उद्यानिकी विभाग की देखरेख में जारी है।
