NSUI की बैठक में PCC चीफ बैज का मोबाइल चोरी, BJP बोली- राज जानने के लिए कांग्रेसी अपने ही नेता का चुरा रहे हैं फोन
रायपुर। राजधानी रायपुर (Raipur) स्थित कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarter) राजीव भवन (Rajeev Bhawan) में NSUI की कार्यकारिणी की बैठक में उस समय हड़कंप मच गया, जब छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Chhattisgarh Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल फोन चोरी हो गया. कांग्रेस नेताओं के अनुसार जब मोबाइल चोरी हुआ उस वक्त NSUI बैठक चल रही थी.
दीपक बैज NSUI कार्यकारिणी की बैठक ले रहे थे, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की आने वाले दिनों में होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान उनका मोबाइल रहस्यमयी ढंग से गायब हो गया.
थाने में दी गई मोबाइल चोरी की सूचना
पीसीसी अध्यक्ष ने घटना की जानकारी तुरंत खम्हारडीह थाना को दी. सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी खुद कांग्रेस भवन पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. हालांकि, मोबाइल का कोई सुराग नहीं मिला.
PCC चीफ दीपक बैज का मोबाइल चोरी होने की घटना पर वन मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि दीपक बैज बताएं कि उनके मोबाइल में ऐसा क्या राज था, जो कांग्रेस के ही लोग जानना चाहते हैं? उन्हें बताना चाहिए कि किस पर शक है, क्या भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव या कोई अन्य कांग्रेसी नेता इसके पीछे है? उनकी सरकार पूरी मदद करेगी.
