January 24, 2026

मोदी की गारंटी का एक और वादा पूरा, सीएम ने शुरू की चरण पादुका योजना, 12 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

vishnu11

दुर्ग छत्तीसगढ़ में फिर से चरण पादुका योजना का शुभारंभ हो गया है। रविवार को दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसका शुभारंभ किया। रविवार को दुर्ग जिले के जामगांव में महिला तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका पहनाकर ‘ चरण पादुका योजना ’ का शुभारंभ किया गया। प्रदेश के 12 लाख 40 हजार से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को अब इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सरकार ने मोदी की गारंटी का एक और वादा पूरा कर दिया है।

वनोपज संग्रहण करने वालों को मिलेगा लाभ
योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार वनवासियों और तेंदूपत्ता संग्राहक भाइयों-बहनों के जीवन स्तर को सशक्त और सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। चरण पादुका योजना उन परिश्रमी हाथों के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है, जो कठिन परिस्थितियों में वनोपज संग्रहण का कार्य करते हैं।

श्रम और स्वाभिमान का सम्मान है
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों का राज्य की अर्थव्यवस्था, वनोपज आधारित रोजगार और स्थानीय समृद्धि में अमूल्य योगदान है। उनकी मेहनत से ही छत्तीसगढ़ की वनोपज परंपरा जीवंत बनी हुई है और लाखों परिवारों को आजीविका का सहारा मिलता है। ‘चरण पादुका योजना’ हमारे संकल्प पत्र “मोदी की गारंटी” का महत्वपूर्ण वादा था, जिसे हमारी सरकार ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया है। यह योजना केवल चरण पादुका वितरण भर नहीं, बल्कि तेंदूपत्ता संग्राहकों के श्रम और स्वाभिमान का सम्मान है।

सरकार सबके साथ है
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस योजना के माध्यम से हम तेंदूपत्ता संग्राहकों के उस परिश्रम को नमन कर रहे हैं, जो जंगलों की पगडंडियों से होकर प्रदेश की समृद्धि तक पहुंचता है। सरकार उनके हर सुख-दुख में सहभागी है और उनके जीवन में गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है।

भूपेश बघेल ने बंद की थी योजना
छत्तीसगढ़ में चरण पादुका योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में हुई थी। इस योजना के तहत वनोपज संग्रहण करने वालों को सरकार की तरफ से चप्पलें दी जाती हैं। इस योजना को भूपेश बघेल ने बंद कर दिया था। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान इस योजना को फिर से शुरू करने की घोषणा की थी।

error: Content is protected !!