‘मोदी जी आप स्टेज पर आइए और डांस कीजिए…’, मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी ने लोगों को दी सियासी तंज वाली नसीहत
मुजफ्फरपुर। ‘अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ऐसा ड्रामा करो। वोट के लिए वो कर देंगे। जो भी करवाना है, करवा लो। आप उनसे कहो कि देखो भइया हम आपको वोट देंगे। आप स्टेज पर आकर नाच लो, वो नाच लेंगे। नाच लेंगे और आप कोशिश करके देखो। मोदी जी आप स्टेज पर आइए और डांस कीजिए। आपको वोट देंगे। देखिए वो नाच लेंगे। जो भी करवाना है, करवा लो।’ उपरोक्त बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हैं। राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का संकल्प बिहार को मौजूदा बदहाली से निकालकर आगे बढ़ाना है।
‘पीएम मोदी नाच भी सकते हैं’
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री केवल वोट की राजनीति करते हैं, विकास की नहीं। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास नहीं, केवल वोट की राजनीति करते हैं। अवसर मिले तो मंच पर नाच भी सकते हैं, क्योंकि उन्हें जनता की समस्याओं से नहीं, सत्ता से मतलब है। इस बयान के साथ राहुल गांधी ने यह संकेत देने की कोशिश की कि प्रधानमंत्री का ध्यान गंभीर मुद्दों से भटककर केवल प्रचार और दिखावे पर केंद्रित है। राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से सत्ता में रहने के बावजूद बिहार की हालत बदतर है, खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में। राहुल गांधी ने दिल्ली की यमुना नदीं पर तंज कसते हुए कहा कि कोई यमुना नहीं है. वहां एक तालाब है। नरेंद्र मोदी अपने स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। उनका यमुना से कोई लेना-देना नहीं है। उनका छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें बस आपका वोट चाहिए। वे आपके वोट चुराने में लगे हैं। क्योंकि वे इस चुनावी बीमारी को खत्म करना चाहते हैं। मैं आपको बता रहा हूं, उन्होंने महाराष्ट्र में चुनाव चुराया, उन्होंने हरियाणा में चुनाव चुराया, और वे बिहार में भी पूरी कोशिश करेंगे।
राहुल गांधी का सवाल?
राहुल गांधी ने सवाल किया कि पिछले 20 वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता में हैं, वे खुद को अति पिछड़ी जाति का नेता बताते हैं, लेकिन बिहार की हालत आज भी बेहद खराब है। यहाँ के मेहनतकश लोग दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और गुजरात को बना सकते हैं, यहाँ तक कि दुबई के विकास में भी उनका योगदान है, तो फिर वे अपना बिहार क्यों नहीं बना सकते?” उन्होंने कहा कि वह ऐसा बिहार देखना चाहते हैं, जहाँ के युवा नौकरी के लिए पलायन न करें, बल्कि दूसरे राज्यों के लोग रोजगार और इलाज के लिए बिहार आएं। राहुल ने भारत भ्रमण के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि हर जगह बिहार के लोग मेहनत करते दिखे, और जब उनसे अपने राज्य में न होने का कारण पूछा गया तो जवाब मिला कि बिहार में रोजगार नहीं है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सिर्फ जुमलेबाजी नहीं करता, बल्कि जमीनी स्तर पर बदलाव लाना चाहता है।
बिहार का लाल बचाएगा बिहार : तेजस्वी
सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन के मुख्यमंत्री प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने भी आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि अब बिहार को रिमोट से चलाने की कोशिश पूरी नहीं होने वाली। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दया जताते हुए कहा कि उन्हें दुख होता है क्योंकि निर्णय लेने वाले आदमी को अब मुखौटा बनाकर छोड़ दिया गया है। उन्होंने जनता से कहा कि वे इस वास्तविकता से बाकी (परिचित) हैं, इसलिए उनका समर्थन महागठबंधन को मिलेगा। तेजस्वी ने आह्वान किया कि “बिहार को बचाने और बिहार को बनाने कोई बाहर से नहीं आएगा, बल्कि बिहार का लाल ही बिहार को बदहाली से निकालकर तरक्की के रास्ते ले जाएगा। तेजस्वी ने वादा किया कि मुख्यमंत्री बनते ही वह ऐसे हालात बनाएंगे कि बिहार के सभी 14 करोड़ निवासी ‘मुख्यमंत्री की भूमिका’ में होंगे। दोनों नेताओं ने सकरा से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

