January 26, 2026

मरवाही उपचुनाव : 3 नवंबर को मतदान, 10 को होगी मतगणना

by_election_5124018_835x547-m

रायपुर । छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने विधानसभा और लोकसभा के उपचुनावों की घोषणा कर दी है। इसमें छत्तीसगढ़ की मरवाही समेत गुजरात, झारखंड और मध्यप्रदेश की कुल 56 विधानसभा सीटों के लिए 3 नवम्बर को मतदान होगा। इसमें बिहार की वाल्मिकी नगर संसदीय सीट पर ही वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर नामांकन दाखिले की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू होगी और 10 नवम्बर को मतगणना होगी। 

मरवाही सीट के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जायेंगे, वहीं 10 नवंबर को यहां काउंटिंग होंगी। इससे पहले 9 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी हो जाये, जिसके कबाद नामिनेशन की प्रक्रिया शुरू जायेगी। 10 नवंबर तक नामिनेशन होंगे, जबकि नामों की स्क्रूटनी 17 नवंबर और प्रत्याशी अपना नाम 19 नवंबर तक वापस ले सकेंगे।  

error: Content is protected !!