May 2, 2024

रायपुर अनलॉक: बाजारों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, निरीक्षण करने निकले कलेक्टर

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सड़के आज फिर से गुलजार हो गई हैं। बाजारों में तो आज सुबह से ही भारी भीड़ लगी रही। हफ्तेभर के लॉकडाउन के बाद लोग जरूरी सामानों की खरीदी के लिए अलग-अलग बाजारों में पहुंचे। खासकर गोलबाजार, मालवीय रोड, एमजी रोड, सदर बाजार समेत शहर के छोटे-बड़े सभी बाजारों में उनकी लगातार भीड़ बनी रही। देवपुरी थोक बाजार के साथ शास्त्री बाजार, आमापारा बाजार, महामायापारा बाजार व अन्य सब्जी बाजारों में भी लोग खरीदी के लिए पहुंचते रहे। इस दौरान की जगहों पर सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ती रही। कई लोग बिना मास्क में भी देखे गए। कलेक्टर और एसएसपी अपनी टीम के साथ बाजारों में पैदल जायज़ा लेने भी निकले  लोगों को समझाइस भी दी। 

कलेक्टर और एसपी ने अपनी अपील में कहा है कि कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को बाधित करने के लिए एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया था। इसमें आप सभी का भरपूर सहयोग रहा है और उम्मीद है कि इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे, लेकिन हम सभी की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि लॉकडाउन हटने के बाद प्रशासनिक नियंत्रण में ढील होने के बाद हमें आत्म-नियंत्रण एवं जागरूकता के माध्यम से कोरोना के संक्रमण से बचना होगा। उन्होंने कहा है कि आपकी थोड़ी-सी लापरवाही घातक और जानलेवा हो सकती है।  

राजधानी रायपुर को हफ्तेभर के लॉकडाउन के बाद आज से अनलॉक कर दिया गया है और यहां की सभी दुकानें खुल गई हैं। निगम, कलेक्ट्रोरेट के अलग-अलग दफ्तरों के साथ तहसील, रजिस्ट्री व अन्य सरकारी-गैर सरकारी दफ्तर भी खुल गए हैं। लेकिन इन जगहों पर पहले दिन की सुबह गिनती के अधिकारी-कर्मचारी देखे गए। हफ्तेभर सन्नाटा जैसी स्थिति के बाद शहर की सडक़ों पर सुबह से लोगों की चहल-पहल बनी रही। इसमें घरों से बेवजह निकल कर घूमने वाले लोग भी शामिल रहे। हालांकि जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से जगह-जगह टीम तैनात कर थोड़ी कड़ाई बरती जा रही है। निगम की टीम मास्क न लगाने और सामाजिक दूरी न बनाने पर जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। रोज यहां से सैकड़ों पॉजिटिव निकल रहे हैं। हालांकि इसमें से अधिकांश लोग ठीक होकर अपने घर भी लौट जा रहे हैं। फिर भी जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ नगर निगम की टीम लोगों को जागरूक करते हुए नियमों के पालन पर जोर दे रही है। कई जगहों पर निगम और पुलिस की टीम कार्रवाई में भी लगी है। 

error: Content is protected !!