January 12, 2026

CG : कई जिलों के बदले जा सकते हैं SP, जानिए कब तक जारी होगी IPS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट

IPS TABADLA

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आईएएस अफसरों के ट्रांसफर के बाद अब आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर होने वाला है. बताया जा रहा है कि इस बार तबादला सूची में कुछ जिलों के एसपी के भी नाम हो सकते हैं. अब आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर की प्रदेश में चर्चा चलने लगी है. खबर इस बात की है कि इस महीने की आखिरी तारीख तक IPS अफसरों की ट्रांसफर सूची जारी हो सकती है. पुलिस मुख्यालय से लेकर जिलों तक में इसकी चर्चा जोरों पर है.

IG से लेकर SP स्तर के अफसरो के हो सकते हैं नाम
दरअसल इस महीने 11 आईएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है. इसमें 6 जिलों को नए कलेक्टर मिले हैं. इसके बाद अब प्रदेश में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि अब आईपीएस अफसरों के तबादले होने वाले हैं. इस महीने के आखिरी तक आईपीएस अफसरों की एक लिस्ट निकलेगी. जिसमें आईजी, डीआईजी से लेकर एसपी के नाम भी शामिल हो सकते हैं.

रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होगा
दरअसल जनवरी से रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होना लगभग तय हो गया है. जिसमें आईजी रैंक के किसी अफसर को पुलिस कमिश्नर बनाया जाएगा. डीआईजी रैंक के अफसर को एडिशनल पुलिस कमिश्नर बनाया जाएगा. इसके अलावा चार डीसीपी होंगे. इनमें दो आईपीएस अफसर जोकि एसपी रैंक के हैं उन्हें शामिल किया जाएगा.इसके लिए कुछ जिलों में पदस्थ आईपीएस अफसरों को रायपुर बुलाया जा सकता है.

error: Content is protected !!