January 22, 2026

महाकुंभ पहुंचे डिप्टी सीएम शर्मा : त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, विधिवत पूजा- अर्चना कर मां गंगा से लिया आशीर्वाद

VIJAY

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में स्नान किया इस दौरान शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश और देशवासियों के सर्वकल्याण की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, महाकुंभ सनातन परंपराओं का जीवंत प्रतीक है, जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर आत्मशुद्धि एवं मोक्ष की प्राप्ति का संकल्प लेते हैं।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि,त्रिवेणी संगम का यह पुण्य स्नान न केवल आध्यात्मिक उन्नयन का अवसर है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और सनातन मूल्यों की अद्वितीय छटा भी प्रस्तुत करता है। वहीं इस दौरान विजय शर्मा ने त्रिवेणी संगम में स्नान और पूजा-अर्चना के बाद कुंभ क्षेत्र में मौजूद श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

error: Content is protected !!