January 22, 2026

छत्तीसगढ़ बजट 2025 : राज्य के सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा डीए, पत्रकार सम्मान निधि भी हुई दोगुनी

bnmbnm-aspera

रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने अपने बजट में राज्य के कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर उन्हें बड़ी सौगात दी है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने बजट में ऐलान करते हुए प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी खुशियां दी है. शासकीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 53 प्रतिशत किया जाएगा. मार्च माह का वेतन बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ कर्मचारियों को अप्रैल माह से मिलेगा.इससे पहले सरकार ने अक्टूबर माह में राज्य कर्मचारियों का डीए बढ़ाया था.

रायपुर प्रेस क्लब के लिए 1 करोड़ : इस बजट में सरकार ने पत्रकारों का भी ध्यान रखा है. सरकार ने रायपुर प्रेस क्लब के लिए 1 करोड़ का प्रावधान किया है.साथ ही साथ जनसंपर्क विभाग के लिए 550 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. यही नहीं पत्रकार सम्मान निधि की राशि बढ़ाकर 10 हजार रुपए से 20 हजार रुपए किया गया है.

आपको बता दें कि विष्णुदेव साय सरकार ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में अपना बजट पेश किया. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दूसरी बार बजट पेश किया.इस बजट की खास बात ये रही कि ये पूरी तरह से हस्तलिखिति बजट था. जो अपने आप में अनोखा है. इस दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी पीएम मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प की तर्ज पर 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण करने का लक्ष्य है. इस बार का बजट उस दिशा में आगे ले जाने वाला साबित होगा.

error: Content is protected !!