छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय मंत्रिमंडल का विस्तार, 3 नए मंत्रियों ने ली शपथ….
रायपुर। विष्णु देव साय मंत्रिमंडल का आज विस्तार हो गया. 3 नए मंत्रियों को राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. शपथ लेने वाले तीन नए मंत्री हैं गुरु खुशवंत साहेब, राजेश अग्रवाल और गजेंद्र यादव.
सीएम ने किया मंत्रिमंडल विस्तार: आपको बता दें कि इन तीन मंत्रियों के शपथ ग्रहण से पहले विष्णु देव साय मंत्रिमंडल में सीएम के साथ कुल 11 मंत्री थे. कहा जा रहा है कि हरियाणा के फार्मूले को छत्तीसगढ़ में लागू कर तीन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. इस तरह से छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार कुल 14 मंत्री हो गए हैं. 90 विधानसभा सीट 15 फीसदी का आंकड़ा लेकर ज्यादा से ज्यादा 13 मंत्री बनाए जा सकते थे. अब हरियाणा फार्मूले को फॉलो करते हुए कुल 14 मंत्री बनाए गए हैं.
कौन हैं गजेंद्र यादव
1978 में हुआ गजेंद्र यादव का जन्म
शुरुआती पढ़ाई लिखाई दुर्ग में हुई
एमए तक की पढ़ाई PTRSU रायपुर से की
यादव समुदाय के नेता माने जाते हैं गजेंद्र यादव
2023 विधानसभा चुनाव में गजेंद्र यादव बने विधायक
गजेंद्र ने कांग्रेस के अरुण वोरा को हराया
कौन हैं गुरु खुशवंत साहेब
गुरु खुशवंत साहेब आरंग से बीजेपी के विधायक हैं
2023 में शिवकुमार डहरिया को हराकर विधायक बने
चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल
गुरु खुशवंत साहेब की सतनामी समाज में गहरी पकड़
सतनामी समाज के धर्मगुरु और प्रमुख नेता हैं गुरु खुशवंत साहेब
गुरु खुशवंत साहेब ने की है एमटेक की पढ़ाई
वर्षों से समाज सेवा में रहें हैं सक्रिय
कुल संपत्ति : लगभग ₹2.08 करोड़
देयता (ऋण) : लगभग ₹1.25 करोड़
आपराधिक प्रकरण : कोई मामला दर्ज नहीं
कौन हैं राजेश अग्रवाल
राजेश अग्रवाल अंबिकापुर से बीजेपी के विधायक हैं
विधानसभा चुनाव में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को हराया
94 वोटों से टीएस सिंहदेव को दी थी शिकस्त
साल 2018 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुए थे शामिल
साल 2023 में पहली बार बने विधायक
राजेश अग्रवाल व्यवसाय से जुड़े रहे हैं
शुरुआती शिक्षा भोपाल में हुई
राजेश अग्रवाल के पिता का नाम चांदीराम अग्रवाल है
राजेश अग्रवाल के पास कुल 10 करोड़ रुपये की संपत्ति है
उनके खिलाफ कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है
