January 12, 2026

अमित शाह तब तक ही बहादुर हैं जब तक कि…. रामलीला मैदान में गृह मंत्री के खिलाफ हमलावर हुए राहुल गांधी

RAHULLL

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी की रैली चल रही है। इस रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ,कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे। रैली के दौरान जब राहुल गांधी ने संबोधन देना शुरू किया तो लोगों ने जोरदार आवाज लगाकर उनका स्वागत किया। राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह , चुनाव आयोग और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर जोरदार निशाना साधा।

अमित शाह तभी तक बहादुर हैं जब तक कि…
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में सबसे अधिक किसी पर हमलावर हुए तो वह थे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। राहुल गांधी ने कहा कि अमित शाह तभी तक बहादुर हैं, जब तक इनके हाथ में सत्ता है। जिस दिन सत्ता गई, उसी दिन इनकी बहादुरी भी निकल जाएगी। आप सबने देखा होगा कि सदन में अमित शाह का हाथ कांप रहा था।

राहुल गांधी बोले- बीजेपी चुनाव के समय 10 हजार रुपये बांटती है…
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि उनके(भाजपा) पास सत्ता है, वे वोट चोरी करते हैं, चुनाव के समय वे 10 हजार रुपये देते हैं। उनके चुनाव आयुक्त हैं ज्ञानेश कुमार, डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी। तीनों भाजपा सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने इनके लिए कानून बदला, नया कानून लेकर आए और कहा कि चुनाव आयुक्त कुछ भी करे उनपर एक्शन नहीं लिया जा सकता, उनपर कार्रवाई नहीं हो सकती। हम इस कानून को बदलेंगे और आपके खिलाफ एक्शन लेंगे क्योंकि हम सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं और आप असत्य के साथ खड़े हो।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का चेहरा देखिए, आपको पता चल जाएगा कि उनका कॉन्फिडेंस खत्म हो गया है। वे जानते हैं कि उनकी ‘वोट चोरी’ पकड़ी गई है। नरेंद्र मोदी के पास जवाब नहीं है। वे इधर-उधर की बातें करने लगते हैं।

राहुल गांधी बोले- मोहन भागवत सत्य को नहीं मानते
राहुल गांधी ने कहा कि गांधी जी कहते थे- सत्य सबसे जरूरी चीज है। हमारे धर्म में ‘सत्यम शिवम् सुन्दरम्’ और ‘सत्यमेव जयते’ के बारे में भी बात कही गई है, लेकिन मोहन भागवत कहते हैं- विश्व सत्य को नहीं शक्ति को देखता है, जिसके पास शक्ति है, उसे माना जाता है। ये RSS और मोहन भागवत की सोच है। जहां एक तरफ हमारा धर्म कहता है कि सत्य सबसे जरूरी है।

वहीं, दूसरी तरफ मोहन भागवत कहते हैं- सत्य का कोई मतलब नहीं है, सत्ता जरूरी है। आज देश में सत्य और असत्य के बीच लड़ाई है। हम सत्य को लेकर नरेंद्र मोदी, अमित शाह और RSS की सरकार को हिंदुस्तान से हटाएंगे।

आप हिंदुस्तान के निर्वाचन आयुक्त हो, नरेंद्र मोदी के निर्वाचन आयुक्त नहीं हो
राहुल गांधी ने 2023 के निर्वाचन आयोग का हवाला देते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आप हिंदुस्तान के निर्वाचन आयुक्त हो, नरेंद्र मोदी के निर्वाचन आयुक्त नहीं हो। हम कानून पूर्वव्यावी रूप से बदलेंगे और आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने दावा किया कि संसद में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान अमित शाह के हाथ कांप रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि हो सकता है इस सब में समय लगे, लेकिन हिंदुस्तान में सत्य की जीत होगी।

हमारी पार्टी ‘आरएसएस सरकार’ को सत्ता से हटाएगी: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि देश में सत्य और असत्य के बीच लड़ाई जारी है और उनकी पार्टी सत्य के साथ खड़े होकर ‘आरएसएस सरकार’ को हिंदुस्तान से हटाएगी।

error: Content is protected !!