छत्तीसगढ़ में देश के 77% नक्सली, दूसरे राज्यों में 23 फीसदी ही : विष्णुदेव साय
रायपुर। राजधानी के सर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल को लेकर प्रेसवार्ता आयोजित की. इस प्रेसवार्ता के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी माना कि भारत देश के 77% नक्सली छत्तीसगढ़ में हैं. बचे 23% नक्सली दूसरे राज्यों के हैं.
छत्तीसगढ़ में लगभग 77% नक्सली: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि “नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन 31 मार्च 2026 पूरे देश के लिए दी गई है, लेकिन सबसे ज्यादा नक्सलवाद छत्तीसगढ़ में हैं. छत्तीसगढ़ में लगभग 77% नक्सली हैं. 23% नक्सली पड़ोसी राज्यों में हैं. जिसमें ओडिशा, झारखंड, आंध्र, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में नक्सली हैं.

“बस्तर कहलाएगा छत्तीसगढ़ का स्वर्ग”: मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ में खेल और पर्यटन को लेकर भी विकास पर जोर दिया. सीएम साय ने कहा कि पहले नक्सलवाद का खात्मा उसके बाद बस्तर और सरगुजा जैसे क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा. सीएम साय ने कहा कि “छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में पर्यटन को लेकर काफी संभावनाएं हैं. बस्तर को छत्तीसगढ़ का स्वर्ग भी कहा जा सकता है. पर्यटन में बाधक नक्सलवाद था, जो आने वाले 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जाएगा. इसको समाप्त करने का बीड़ा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उठाया है. नक्सलवाद खत्म होने के बाद बस्तर स्वर्ग हो जाएगा.”
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में बस्तर का नाम: सीएम साय ने बस्तर के पर्यटन स्थल को गिनाते हुए कहा कि चित्रकोट, तीरथगढ़ का जलप्रपात, कुटुमसर गुफा के साथ ही बस्तर का धूड़मारास गांव है, जिसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन संस्था ने चुना है. छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरव की बात है और यह होमस्टे का गांव बन गया है. विदेशी पर्यटक गांव वालों के साथ उनके घरों में दो से चार महीने तक रहते हैं और गांव के लोगों के साथ उठने बैठने के साथ ही उनके क्रियाकलाप, खानपान को देखते हैं. पर्यटन को नई उद्योग नीति में शामिल किया गया है, जिससे पर्यटन को उद्योग का दर्जा भी मिलेगा.
5 वर्किंग डे हो सकता है बंद: वहीं छत्तीसगढ़ के दफ्तरों में सप्ताह में 5 दिनों के कार्यकाल को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस पर भी विचार किया जाएगा. सीएम साय ने कहा कि इस बात पर आप लोगों ने भी चिंता जताई है. इसके लिए उन्होंने मीडिया को धन्यवाद दिया और कहा कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी भी मुझे बोल रहे हैं कि 5 दिनों के काम करने में मजा नहीं आ रहा है. 2 दिन छुट्टी में समय काटना मुश्किल हो रहा है. मीडिया ने भी हमें ताकत दी है, इस पर विचार किया जाएगा.
