रायपुर संभागायुक्त का नया कार्यालय तैयार : लिफ्ट, सीसीटीवी सहित हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा दफ्तर
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संभागायुक्त का नया कार्यालय भवन पूरी तरह से तैयार हो गया हैं। पुराने आयुक्त कार्यालय के ठीक पीछे सर्व सुविधाओं से सुसज्जित हाईटेक दफ्तर का रंग रोगन और फिनिसिंग का काम अंतिम चरण पर हैं। जीई रोड से सीधे दफ्तर तक नया पहुँच मार्ग का निर्माण किया जा रहा हैं। इसके पूरा होने के बाद सीएम विष्णुदेव साय कभी भी इसका लोकार्पण कर सकते हैं। संभागायुक्त महादेव कावरे खुद लगातार निर्माणाधीन कार्यालय भवन का निरिक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। धीरे धीरे शिफ्टिंग की भी तैय्यारी प्रारम्भ हो गई हैं।

बता दें की अभी जिस भवन में संभागायुक्त का कार्यालय लग रहा हैं वह अत्यंत जर्जर और काफी छोटा हैं। पार्किंग तक की व्यवस्था ठीक से नहीं हैं। इसके अलावा रिकार्ड और अन्य सामग्रियों के रख रखाव में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। बरसात के दिनों में यह समस्या और गंभीर हो जाती हैं। इसको देखते हुए नए दफ्तर जरुरी हो गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए नए भवन का निर्माण कराया जा रहा हैं।

संभागायुक्त महादेव कावरे ने निर्माणाधीन कार्यालय का निरिक्षण कर बतया कि इसके बनने के बाद न पार्किंग की समस्या रहेगी न ही आगंतुकों को बैठने के लिए इधर उधर भटकना पड़ेगा। ग्राउंड फ्लोर और सामने का पूरा मैदान पार्किंग के लिए पर्याप्त हैं। प्रथम तल पर संभागायुक्त का कक्ष और उससे लगा उनका कोर्ट होगा। जहाँ आयुक्त मामलों की सुनवाई करेंगे। इसी तल के दूसरे हिस्से में अपर आयुक्त का भी कक्ष होगा। इसके अलावा एक बड़ा मीटिंग हाल और आगंतुकों के लिए वोटिंग रूम भी रहेगा। दूसरे माले पर दोनों उपायुक्त बैठेंगे, साथ रिकार्ड रूम सहित अन्य विभागीय कामकाज के लिए कक्ष रहेंगे।

बताया जा रहा हैं कि पूरा परिसर और भवन सीसीटीवी की जद में भी रहेगा। ग्राउंड फ्लोर से प्रथम और द्वितीय तल तक जाने के लिए सीढ़ी के अलावा लिफ्ट की भी सुविधा उपलब्ध हैं। इससे बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्तियों को बगैर किसी परेशानी के सुगमता से पहुँच सम्भव होगा। जीई रोड से नए दफ्तर तक नया पहुँच मार्ग बनाया जा रहा हैं ,वह भी शीघ्र पूर्ण हो जाएगा। तब तक भवन के बचे हुए फिनिसिंग वर्क भी पुरे कर लिए जाएंगे। इसके बाद वृक्षारोपण, लाइटिंग सहित अन्य वर्क पूर्ण कर नए संभागायुक्त कार्यालय का सीएम के हाथो लोकार्पित कराया जाएगा।
